शनिप फिर बने सिविल लाइन टीआइ, नए एसपी का आदेश

बिलासपुर। नए एसपी ने आखिरकार सिविल लाइन थाने की जिम्मेदारी फिर से शनिप रात्रे को सौंप दी है। करीब दो माह पहले ही तत्कालीन एसपी ने उन्हें यहां से कोटा भेजा था। इधर, जिले में 35 थानेदार हैं। फिर भी शहर के ही थानेदारों को एक जगह से दूसरी जगह भेजने का सिलसिला चल रहा है और नए थानेदारों को मौका ही नहीं मिल रहा है। नए एसपी दीपक झा के आने के पहले ही आइजी रतनलाल डांगी ने सिविल लाइन थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थाने के स्टाफ पर नियंत्रण नहीं रखने सहित कई खामियां गिनाते हुए एसपी ने थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार को लाइन अटैच कर दिया। इधर, नए एसपी झा के कार्यभार ग्रहण करने के बाद से सिविल लाइन थाने को नए थाना प्रभारी का इंतजार था। थानेदारों में सिविल लाइन में पदस्थापना के लिए होड़ मची थी।
नवपदस्थ एसपी झा ने कोटा थाने में पदस्थ टीआइ शनिप रात्रे पर भरोसा जताया है और उन्हें सिविल लाइन थाने में पदस्थ किया गया है। वहीं, उनके स्थान पर मल्हार चौकी प्रभारी व एसआइ दिनेश चंद्रा को कोटा थाना प्रभारी बनाया गया है। जबकि पुलिस लाइन में पदस्थ एसआइ शंकर गोस्वामी को मल्हार चौकी प्रभारी के रूप में पदस्थ किया है।
शहर के अधिकांश थाना प्रभारियों को दो-दो बार एक ही थाने में पदस्थ किया जा रहा है। सरकंडा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता दूसरी पारी खेल रहे हैं। उनके साथ ही कई ऐसे थानेदार हैं, जिन्हें दो-दो बार एक ही जगह में पदस्थ किया गया है। जिले में 35 थानेदार पदस्थ हैं।






