देश
छत्तीसगढ़ में किसानों के मुद्दे पर भाजपा ने हर जिले में बोला हल्ला

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा प्रदेश की कांग्रेस सरकार के किसान विरोधी नीति के खिलाफ और खाद की किल्लत, बिजली की अघोषित कटौती जैसे मुद्दे को लेकर सभी विधानसभा क्षेत्र में प्रदर्शन किया गया। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल ने कोरिया जिले की मनेंद्रगढ़ विधानसभा में कहा- किसान मोर्चा लगातार किसानों की हक की लड़ाई लड़ेगा। प्रदेशभर में अघोषित बिजली कटौती, खाद की कमी से किसानों के माथे पर चिंता की लकीर साफ दिखाई दे रही है, लेकिन कांग्रेस सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है।
ऐसी सरकार को आने वाले समय में सत्ता से बेदखल करने का भाजपा कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है।
किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार किसानों को परेशान करने से बाज नहीं आ रही है। अपनी सारी गलती का ठीकरा केंद्र सरकार के ऊपर फोड़ने का प्रयास करती है। भाजपा किसान मोर्चा के आंदोलन के बाद अब सोसाइटी में रासायनिक खाद आने लगा है। फिर भी आज किसानों को गुणवत्ताविहीन वर्मी कंपोस्ट खरीदने के लिए बाध्य किया जा रहा है।
भाजपा किसान मोर्चा रायपुर जिला द्वारा मोती बाग चौक पर धरना का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि सरकार दो रुपये किलो के गोबर को 10 रुपये में बेचे रही है। रासायनिक खाद सोसाइटी में उपलब्ध नहीं होना और खुले बाजार में अधिक मात्रा में उपलब्ध होना बहुत बड़ा षड्यंत्र है। प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा की सरकार सजग हो जाए, किसानों के साथ षड्यंत्र करना बंद करें, अन्यथा भाजपा कार्यकर्ता सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ने में पीछे नहीं हटेंगे। धरना में पूर्व विधायक नंदे साहू, ओंकार बैस, रमेश ठाकुर, बजरंग खंडेलवाल, सत्यम दुवा, गोपी साहू, अनुराग अग्रवाल, योगी अग्रवाल उपस्थित थे। पाटन विधानसभा में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू के नेतृत्व में धरना हुआ और धरना के बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया ।
इन नेताओं ने किया प्रदर्शन
विधानसभा स्तरीय धरना कार्यक्रम में चंद्रशेखर साहू, सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, रमशीला साहू, राकेश पांडेय, भैया लाल राजवाड़े, पूर्व विधायक लखन लाल देवांगन, अवधेश चंदेल, लाभचंद बाफना, दयालदास बघेल, प्रदेश महामंत्री किरण देव, श्रीनिवास राव मद्दी, संतोष बाफना, कमलचंद भंजदेव, पूर्व विधायक सांवलाराम डाहरे, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, नीलू शर्मा, खिलावन साहू, किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष आलोक सिंह ठाकुर, गौरी शंकर श्रीवास, प्रेम शंकर पटेल, कोमलचंद राजपूत, महामंत्री युधिष्ठिर चंद्राकर, द्वारकेश पांडे सहित अन्य शामिल हुए।






