नवकार दरबार की स्थापना करने के लिए भूमि और नवग्रह पूजन

रायपुर: सदरबाजार स्थित ऋषभदेव जैन श्वेतांबर मंदिर में चल रहे चातुर्मास के दौरान 25वें श्रीनवकार दरबार की स्थापना की जा रही है। रविवार को सावन माह के पहले दिन साध्वी सुभद्रा एवं नवकार जपेश्वरी साध्वी शुभंकरा एवं साध्वीवृंदों की निश्रा में भूमिपूजन एवं नवग्रहों का पूजन किया गया। विधिकारक विमल गोलछा ने संगीतमय सुरलहरियों के मध्य पूजन कराया।
भूमिपूजन के लाभार्थी संतोष कुमार, सचिन कुमार दुग्गड़ परिवार द्वारा प्रभु पार्श्वनाथ स्वामी का पुष्प, चंदन, वस्त्र, फल, अक्षत, नैवैद्य अर्पित करते हुए पूजा की गई। नवग्रह पूजा में सर्वप्रथम सूर्य पूजा ललित कुमार, अभय कुमार भंसाली परिवार, चंद्र पूजा धरमराज बेगानी परिवार, मंगल पूजा सुरेश कुमार कानूगा परिवार, बुध पूजा शरद कुमार मेघ कुमार डागा परिवार, गुरु ग्रह पूजा लीला छाजेड़ ज्ञानचंद छाजेड़ परिवार, शुक्र पूजा सरोज बाई बैदमूथा परिवार, शनि ग्रह पूजा छोटी बाई, उमेश कुमार जिनेश कुमार गोलछा परिवार, राहू व केतु ग्रह पूजा- नेमीचंद पारख परिवार द्वारा की गई। महाआरती के लाभार्थी शुभम कोचर परिवार एवं मंगलदीपक के लाभार्थी सुरेश कानूगा परिवार को प्राप्त हुआ।
सूत्र वोहराने का लाभ
श्रीऋषभदेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय कांकरिया एवं कार्यकारी अध्यक्ष अभय भंसाली ने बताया कि साध्वी भगवंत को जैन आगम (सूत्र) ‘कर्म मिमांशा’ को वोहराने का लाभ देवचंद विमला बाई पारख परिवार को प्राप्त हुआ। इसी सूत्र ‘कर्म मिमांशा’ के आधार पर चार माह तक निरंतर जिनवाणी प्रवचन चलेगा।