जिले में पर्वतारोहण की संभावना तलाशने जशपुर पहुंची पश्चिम बंगाल से विशेषज्ञों की टीम

जशपुरनगर। ऊंचे पहाड़ और घन जंगल से घिरे वनांचल क्षेत्र जशपुर में पर्वतारोहण की संभावना टटोलने के लिए पश्चिम बंगाल के पर्वतारोहियों का एक दल जशपुर पहुंचा है। संसदीय सचिव यूडी मिंज की पहल पर आए इस दल में देश के प्रसिद्व पर्वतारोही पार्थो सारथी दत्ता भी शामिल है। विशेषज्ञों का यह दल जिले के प्रसिद्व प्राकृतिक पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर पर्वतारोहण सहित एडवेंचर स्पेर्ट्स और पर्वतारोहण के विकास के संबंध में जिला प्रशासन को सलाह देगा। संसदीय सचिव यूडी मिंज ने बताया कि जशपुर जिला प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है। यहां पर्यटन और एडवेंचर स्पोर्ट्स की अपार संभावनाएं मौजूद है। ईको फ्रेंडली उद्योग के माध्यम से स्थानीय लोगों को रोजगार सहजता से उपलब्ध कराया जा सकता है। इस संभावना को अवसर में तब्दील करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में लगातार विशेषज्ञों से की सलाह ली जा रही है। इसी कड़ी में जिले में एडवेंचर स्पोर्ट्स के तहत पर्वतारोहण की रूपरेखा तैयार करने के लिए पश्चिम बंगाल के प्रसिद्व पर्वतारोही पार्थो सारथी दत्ता को आमंत्रित किया गया था। इस आमंत्रण को स्वीकार करते हुए वे गुरूवार को अपने सहयोगी दीप ज्योति बासु, शुभदीप बासु पहुंचें है। पर्वतारोहियों का यह दल जिले के श्रीनदी,मयाली, मधेश्वर पहाड़, कैलाश गुफा, राजपुरी, दनगरी, रानीदाह, गुल्लू फाल, कोतेबीरा, देशदेखा का भ्रमण कर,पर्वतारोहण की संभावना को तलाश रही है। । जिले की प्राकृतिक सौंदर्य से अभिभूत पर्वतारोही पार्थों सारथी दत्ता ने बताया कि जिले में नदी,पहाड़,झरने, हरे-भरे पेड़-पौधे और वातावरण बहुत ही अनुकूल है यहॉ के युवाओं को एडवेंचर (साहसिक कार्य करने) पर्वत चढ़ने-उतरने के लिए प्रोत्साहित करके प्रशिक्षण दिया जा सकता है। उन्होनें कहा जिले के युवाओं को एडवेंचर के लिए दो या तीन दिन का कैम्प लगाकर युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा सकता हैं। उन्होनें कहा कि जशपुर जिले का वातावरण एडवेंचर के लिए बहुत ही अनुकूल है। यहां के युवाओं को प्रशिक्षण देकर अवसर उपलब्ध कराया जा सकता है। जिले का भ्रमण करने के बाद विशेषज्ञों की इस टीम ने कलेक्टर महादेव कावरे से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान पार्थो दत्ता ने कलेक्टर को जल्द ही सर्वे रिपोर्ट तैयार करने का भरोसा दिया है। इस रिपोर्ट को शासन को भेजा जाएगा।
एडवेंचर स्पोर्टस के लिए जारी है प्रयास
जिले में एडवेंचर स्पोर्ट्स को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत वर्ष 2019 में जिले जशपुर से सन्नाा होते हुए बगीचा तक साइकिल रैली निकाली गई थी। इस रैली में जिले के तात्कालिन कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर से स्वयं सौ किलोमीटर साइकिल चलाई थी। 2020 में कुनकुरी में पैरा ग्लाईडिंग में जिले के लोगों ने पहली बार हवा में रोमांचक गोता लगाया था। एडवेंचर स्पोर्ट्स के साथ ही जिले में पर्यटकों को लुभाने के लिए बुनियादी सुविधा विकसीत करने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। शहर के नजदीक बालाछापर में एथनिकर रिर्साट का निर्माण किया गया है। जिले में विकसीत हो रहे चाय बगान भी प्रदेश के साथ झारखंड और ओडिसा के पर्यटक जिले की ओर आकर्षित हो रहें हैं।
जिले में एडवेंचर स्पोर्टस और पर्यटन के विकास की अपार संभावनाएं मौजूद है। संभावना को अवसर में बदलने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत पर्वतारोहण की तैयारी के लिए विशेषज्ञों की टीम को आमंत्रित किया गया था। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर आगे की योजना तैयार की जाएगी।
– यूडी मिंज,संसदीय सचिव,छग शासन






