ब्रेकिंग
यमुना को निर्मल बनाने, नालों की सफाई… दिल्ली जल बोर्ड करोड़ों रुपये की परियोजनाओं पर खुद लेगा निर्णय... जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों का गांजा, जानें रेड की पूरी कहानी मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई लामा ने उत्तराधिकारी विवाद पर लगाया विराम ‘आदिवासी महिलाएं टैक्सपेयर बन रहीं…’ केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम बोले- ऐसे प्रयासों से विकसित भारत को ... ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जनगणना 2027 तक…जानिए कौन हैं सुमिता मिश्रा, जिन्हें सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदार... मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं क्या पहले ही लिखी जा चुकी थी सिवान ट्रिपल मर्डर की स्क्रिप्ट? आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका आरोपी का घ... कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को अपनी पहचान नहीं करनी होगी सार्वजनिक, QR कोड में छिपी होगी हर जा... शराब की जगह बोतल में पानी मिलाकर बेचते थे, गाजीपुर में कैसे हुआ फर्जीवाड़ा? दो अरेस्ट किसी कीमत पर छोड़ा न जाए… पटना में बिजनेसमैन की हत्या पर पुलिस से बोले सीएम नीतीश
देश

यहां 2 रुपए की फोटोकापी के लिए करते हैं 140 किमी पैदल सफर

नारायणपुर । कहते हैं अबूझमाड़ यानी संकटों का पहाड़। इन दिनों पेट की आग बुझाने को अबूझमाड़ के ग्रामीण फोटो और फोटोकापी के संकट से जूझ रहे हैं। महज दो रुपए की फोटोकापी कराने के लिए आधार कार्ड लेकर अबूझमाड़ियों का काफिला घने जंगल और उफनते नदी-नालों को पार कर जिला मुख्यालय पहुंच रहा है।

राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए ग्रामीणों से दस्तावेज मांगे जा रहे हैं। राशनकार्ड में शामिल सभी सदस्यों के आधार कार्ड, वर्तमान राशनकार्ड के पहले और आखिरी पेज के साथ मुखिया के बैंक खाते की फोटोकापी व मुखिया की नवीनतम पासपोर्ट साइज की दो फोटो ली जा रही है।

माड़ में फोटो और फोटोकापी करने की मशीन की सुविधा उपलब्ध न होने से ग्रामीणों को आवश्यक दस्तावेजों को जमा करने के लिए 70 से 80 किमी दूर से पैदल सफर कर मुख्यालय आना पड़ रहा है। ग्रामीणों को तीन दिन का सफर छोटे बच्चों के साथ करना पड़ रहा है।

बारिश के दिनों में माड़ का आधा हिस्सा टापू बन जाता है। ऐसे में ग्रामीणों को काफी जद्दोजहद कर दस्तावेज पूरा करने मुख्यालय आना पड़ रहा है। जिला मुख्यालय में पिछले कुछ दिनों से इनकी कतार लगी हुई है।

माड़ के अधिकांश बच्चों का आधार कार्ड नहीं बन पाया है। बिना आधार कार्ड के राशनकार्ड में नाम नहीं जोड़ने की बात कही जा रही है इसलिए माड़िये बच्चों का आधार कार्ड बनाने मुख्यालय में अपने परिचित के घरों में डेरा डाले हुए हैं।

तोके, जटवर, टाहकाढोड, कुतुल, पांगुड के ग्रामीणों ने बताया कि राशनकार्ड सत्यापन और नवीनीकरण के लिए पुराने राशनकार्ड व आधार की फोटोकापी मांगी जा रही है। इस व्यवस्था से राशनकार्ड सत्यापन और नवीनीकरण की रफ्तार धीमी हो गई है।

29 जुलाई तक नवीनीकरण की अंतिम तारीख तय होने से कई ग्रामीणों का राशनकार्ड प्रभावित होने की बात कही जा रही है। जिला पंचायत सदस्य देवनाथ उसेंडी का कहना है कि जिला प्रशासन को ग्रामीणों की सहूलियतों का ख्याल रखना चाहिए।

राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। माड़ में लगने वाले शिविर में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को ग्रामीणों की सहूलियतों के आधार पर कार्य करने कहा जा रहा है। दस्तावेजों के लिए शिविर प्रभारी वैकल्पिक व्यवस्था बनाएंगे। – पीएस एल्मा, कलेक्टर, नारायणपुर

राशनकार्ड के लिए संबंधित ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए जा रहे हैं। नवीनीकरण के लिए लगाने वाले दस्तावेजों के लिए ग्रामीणों को जिला मुख्यालय तक कठिनाइयों का सामना करते हुए नहीं आना पड़ेगा। जिला प्रशासन के द्वारा प्रभावित गांवों के लोगों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए अधिकारियों से कहा गया है। – चंदन कश्यप, विधायक, नारायणपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button