उपाय: आज ऐसे करें गणेश भगवान जी की पूजा, सभी शुभ कार्यों की बाधाओं का होगा अंत

सप्ताह के सभी दिन भगवान की पूजा के लिए महत्व रखते हैं। सभी भक्त अलग-अलग भगवान की पूजा करने के लिए अलग-अलग दिनों को महत्व दिया जाता है। बुधवार का दिन भगवान गणेश जी की पूजा के लिए बहुत महत्व रखता है। हर कोई बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा विधिवत रुप से करते हैं। देवता भी अपने कार्यों के बिना किसी विघ्न से पूरा करने के लिए गणेश जी की अर्चना सबसे पहले करते हैं। आज ऐसे करें भगवान गणेश जी की पूजा-
ऐसे करें पूजा-
– प्रातः काल स्नान ध्यान आदि से सुद्ध होकर सर्व प्रथम ताम्र पत्र के श्री गणेश यन्त्र को साफ़ मिट्टी, नमक, निम्बू से अच्छे से साफ़ किया जाए। पूजा स्थल पर पूर्व या उत्तर दिशा की और मुख कर के आसान पर विराजमान हो कर सामने श्री गणेश यन्त्र की स्थापना करें।
– बुधवार को गणपति को सिंदूर चढ़ाएं। गणेश जी को सिंदूर चढ़ाने से सारी परेशानियां दूर होती हैं।
– बुधवार के दिन गाय को हरी घास खाने को दें, इससे गणपति की कृपा होती है।
– किसी जरूरतमंद को मुंगदाल दान करें, इससे आपका बुध दोष कटेगा।
– गणेश जी को बुधवार के दिन दुवा अर्पित करें। इससे भगवान गणेश खुश होंगे।
– मोदक का भोग लगाएं।