देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 27,409 नए मामले आए सामने देश By Khabar Top Desk Last updated Jun 7, 2022 25 इस दौरान 82,817 लोग कोरोना से ठीक हुए जबकि 347 लोगों की मौत हो गई। तीसरी लहर में कोरोना के मामलों और मौतों की संख्या में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। इससे पहले, सोमवार को देश में कोरोना के 34,113 नए मामले दर्ज किए गए थे। वहीं, रविवार को 44,877 मामले सामने आए थे। कल कोरोना से 346 लोगों की मौत हुई थी जबकि रविवार को संक्रमण से 684 लोगों की जान गई थी। 25 Share