ब्रेकिंग
दो दोस्तों के काटे प्राइवेट पार्ट, फिर जान से मार डाला, गार्ड का भी किया मर्डर… राजस्थान के साइको कि... बॉयफ्रेंड ने की ऐसी हरकत, टूट गई गर्लफ्रेंड की शादी… सदमे में आकर दे दी जान 8 घंटे की मेहनत, 200 किलो मिट्टी… सैंड आर्टिस्ट ने बनाई प्रेमानंद महाराज की ऐसी आकृति, देखते ही हो ज... बम धमाकों से दहली पटना यूनिवर्सिटी, आधी रात को दो हॉस्टल के छात्रों में हुआ था विवाद, पुलिस ने लिया ... आतंकी हमले के बाद पहलगाम में दिखी थोड़ी चहल-पहल, पहुंचने लगे पर्यटक; होटल वाले भी दे रहे ऑफर लड़का-लड़की थे राजी, घर वालों को भी नहीं था कोई ऐतराज… फिर भी शादी में फंस गया पेंच, निकालना पड़ा ये... बेसमझ-बेसुरा आदमी… पहलगाम हमले पर ऐसा क्या बोले मणिशंकर अय्यर कि कांग्रेस नेता ने ही लताड़ा कराची में धारा 144 लागू… किस हमले से बचने की तैयारी कर रहा है पाकिस्तान? खून खौल रहा, न्याय मिलकर रहेगा… पहलगाम हमले पर मन की बात में पीएम मोदी का सीधा मैसेज महिला टीचर की लूट गई जमापूंजी! डिलीवरी ब्वॉय ने शिक्षिका को झांसे में लेकर किया बड़ा कांड, जानकर रह ...
देश

भाजपा विधायक की पुत्री साक्षी मिश्रा अब इंस्टाग्राम पर सक्रिय : अब अभि की टाइग्रेस

बरेली। घर से भागने के बाद प्रेमी अजितेश कुमार से विवाह करने वाली भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा एक बार फिर सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गई हैं। इलाहाबाद हाई कोर्ट के निर्देश के बाद सुरक्षा मिलने पर अब साक्षी ने इंस्टाग्राम पर अपना पेज बनाया है।

साक्षी मिश्रा ने इंस्टाग्राम पर लगाई पति के साथ फोटो लगाई है। सीनूअभि09 नाम से बने इस पेज पर साक्षी ने अपने नाम के सामने लिखा है अभि की टाइग्रेस। हाईकोर्ट ने साक्षी मिश्रा और अजितेश की शादी को वैध माना और पुलिस को दोनों को सुरक्षा देने का निर्देश दिया। दोनों को सुरक्षा मिल चुकी है। घर से भागने के बाद अपना दर्द सोशल मीडिया पर बयां करने के बाद साक्षी मिश्रा फिर से सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं।

बरेली के बिथरी चैनपुर से भाजपा विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा और उसके प्रेमी अजितेश कुमार की लव स्टोरी से शायद ही अब कोई अंजाम होगा। सोशल मीडिया पर अपने दो वीडियो डालकर दोनों खबरों में छा गए। यह मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट तक पहुंचा। हाईकोर्ट ने साक्षी मिश्रा और अजितेश की शादी को वैध माना और पुलिस को दोनों को सुरक्षा देने का निर्देश दिया। दोनों को सुरक्षा मिल चुकी है। सोशल मीडिया पर छा जाने के बाद साक्षी मिश्रा फिर से सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं।

इंस्टग्राम पर बनी अभि की टाइग्रेस

विधायक पापा के माफी देने के बाद इंस्टग्राम एकाउंट पर साक्षी ने अपने पति के साथ डीपी लगाई हैं। उन्होंने खुद को अभि की टाइग्रेस बताया है। साक्षी ने इंस्टग्राम पर अपना यह नया एकाउंट ‘सीनूअभि’ के नाम से बनाया है।

गौरतलब है कि बरेली के बिथरी चैनपुर से भाजपा विधायक पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी 03 जुलाई को घर छोड़कर चली गई थीं। उन्होंने गैर जाति के अजितेश से प्रेम विवाह कर लिया था। दस जुलाई को साक्षी ने वीडियो के जरिए जान को खतरा होने की बात कही। 11 जुलाई को साक्षी ने दूसरा वीडियो वायरल किया। इसमें उन्होंने पापा विधायक राजेश मिश्रा, भाई विक्की भरतौल और विधायक के करीबी राजीव राणा से अपनी जान को खतरा बताया था। इस वीडियो को वायरल होने के बाद ही मामले को हाईप मिला।

फेसबुक पर खुद को बताया पप्पू भरतौल की बेटी

फेसबुक पर उसने खुद को मनमर्जी क्वीन और पप्पू भरतौल की बेटी बताया है। शीनू मिश्रा के नाम से फेसबुक पेज पर वह अब भी परिवार के साथ पुरानी फोटो पोस्ट कर रही है। मंगलवार को साक्षी ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उसने रक्षाबंधन को लेकर एक पोस्ट डाला है।

लिखीं इमोशनल पोस्ट

साक्षी ने लिखा है, भाई कभी आई लव यू नहीं बोलते, कभी प्यार से बात नहीं करते, लेकिन सच तो यह है कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार सिर्फ भाई ही करते हैं। इसके साथ ही साक्षी ने अपने परिवार के साथ कुछ पुराने फोटो भी पोस्ट किए और सभी पर इमोशनल मैसेज लिखे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button