देश
पश्चिम बंगाल:जगदीप मंगलवार को राज्यपाल पद की लेंगे शपथ

कोलकाता: जगदीप धानकर 30 जुलाई को पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे। कलकत्ता उच्च न्यायलय के मुख्य न्यायधीश धानकर को राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। धानकर पश्चिम बंगाल के वर्तमान राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल 23 जुलाई को खत्म हो चुका है।
धानकर राज्य के 19 वें राज्यपाल होंगे। धानकर के शपथ समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहेंगी। इससे पहले केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायलय के जाने-माने वकील एवं राजस्थान के पूर्व सांसद धानकर को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया था।