राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार रहेगी या जाएगी, इसको लेकर राजनीतिक और सियासी समीकरण उलझते जा रहे हैं. फोन टैप मामले ने इस मामले में और कई परेशानी बढ़ा दी है. कांग्रेस ने सीधा आरोप भारतीय जनता पार्टी पर दे मारा है, जबकि बीजेपी ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. गहलोत सरकार ने इसमें केस भी दर्ज कराया है.
गिरफ्तार आरोपियों ने अपने आवाज़ का सैंपल कोर्ट के आदेश के बाद भी देने से इनकार कर दिया है. अशोक सिंह और भरत मलानी ने सैंपल देने से इनकार कर दिया है. इस बीच बीजेपी ने सीबीआई जांच की मांग की है.वायरल हुआ ऑडियो टेप वही है जो विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़ा है. इसे देखते हुए गहलोत सरकार ने केस दर्ज कराया है.
अशोक गहलोत सरकार का कहना है कि विरोधी उनकी सरकार को गिराने के लिए डील कर रहे थे. विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़े 3 ऑडियो क्लिप सामने आए हैं.
आरोपी संजय जैन गिरफ्तार
इन ऑडियो क्लिप में संजय जैन नाम के एक शख्स की आवाज होने का दावा भी किया जा रहा है. एसओजी ने संजय जैन को गिरफ्तार किया है.
प्रतिमा सिंह की रिपोर्ट