महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे 700 यात्रियों को निकालने का काम जारी, अब तक 100 से ज्यादा निकाले

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पानी-पानी हो गई है। यहां जारी आफत की बारिश ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। पिछले 24 घंटों में हुई भारी बारिश के चलते मुंबई की रफ्तार थम गई है। यहां 24 घंटों में लगभग 8 इंच बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में भी लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलेगी। भारी बारिश के चलते महालक्ष्मी एक्सप्रेस को रास्ते में रोका गया है। यहां 700 यात्री बारिश में फंसे हैं। मौके पर पहुंची टीम द्वारा रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है। अब तक सौ से ज्यादा यात्रियों को निकाला जा चुका है।
#WATCH Maharashtra: Mahalaxmi Express held up between Badlapur and Wangani with around 2000 passengers. Railway Protection Force & City police have reached the site where the train is held up. NDRF team to reach the spot soon.
यहां अगले 24 घंटों में एक बार फिर भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। बारिश के चलते सड़क, रेल और हवाई मार्ग जमकर प्रभावित हुआ है।
IMD, Mumbai: 150-180 mm rainfall received in suburbs in the last 24 hours; Heavy rainfall expected today.
बारिश के चलते फ्लाइट्स कैंसल
भारी बारिश के चलते मुंबई की हालत बेहद खराब हो गई है। रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है, इस वजह से कई रुट पर लोकल ट्रेन का संचालन प्रभावित हुआ है। सड़के जलमग्न हो गई हैं। इस बीच तेज बारिश की वजह से अब तक 7 फ्लाइट्स को कैंसल कर दिया गया है। वहीं मुंबई आने वाले 10 फ्लाइट्स का रुट डायवर्ट किया जा चुका है। वहीं इंटरनेशनल एयरपोर्ट पीआरओ के आधिकारिक बयान के मुताबिक फिलहाल एयरपोर्ट की गतिविधियां सामान्य तरीके से सुचारू हैं।
7 flights have been cancelled, go-arounds-8 & 9 have been diverted at Mumbai Airport. #MumbaiRains
पान-पानी हुई आर्थिक राजधानी
मुंबई में पिछले दिनों से जारी बारिश ने यहां की रफ्तार को पूरी तरह से थाम दिया है। कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है। गाड़ियां पानी में फंस गई हैं। मौसम विभाग ने महानगर के कई इलाकों में आज भी भारी बारिश की चेतावनी दी है। चेंबुर सहित अन्य इलाके जलमग्न हो गए हैं। सिओन और गांधीनगर मार्केट के इलाकों में भी खूब पानी भर गया है।
बारिश के चलते फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस
मुंबई में जारी बारिश के चलते बदलापुर और वानगनी के बीच महालक्ष्मी एक्सप्रेस को रोक दिया गया है। ट्रेन में 2 हजार से ज्यादा यात्री मौजूद हैं। सेंट्रल रेलवे डीआरएम के मुताबिक मौके पर आरपीएफ और स्थानीय पुलिस पहुंच चुकी है। फंसे यात्रियों को बिस्कुट और पानी उपलब्ध कराया गया है। NDRF की टीम भी जल्द ही मौके पर पहुंचने वाली है।
#Maharasahtra: Railway Protection Force and City police have reached the site where Mahalaxmi Express is held up. Biscuits and water being distributed to the stranded passengers. NDRF team to reach the spot soon. https://twitter.com/ANI/status/1154938230401314819 …
ANI✔@ANI
DRM Central Railways: Mahalaxmi Express held up between Badlapur and Wangani with around 2000 passengers; National Disaster Response Force team moved for the spot #Maharashtra