ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
देश

पीएम नरेंद्र मोदी का पत्र पाकर चिराग पासवान की खुशी का ठिकाना नहीं, बोले- बना रहे स्‍नेह और आशीर्वाद

पटना। बिहार के बदलते राजनीतिक समीकरणों और लोजपा में जारी संघर्ष के बीच लालू यादव और तेजस्‍वी यादव सहित राजद का पूरा कुनबा चिराग पासवान की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा है। दूसरी तरफ चिराग पासवान जदयू और नीतीश कुमार से भले नाराज हों, भाजपा के प्रति उनका नर्म रवैया लगातार जारी है। सबसे खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति उनके सम्‍मान में जरा भी कमी नहीं आई है। अपने पिता राम विलास पासवान की बरसी पर चिराग ने एक बार फिर प्रधानमंत्री की दिल खोलकर तारीफ की है। दरअसल, प्रधानमंत्री ने राम विलास को समर्पित एक संदेश जारी किया है, जिसे पाकर चिराग बेहद खुश हैं।

हमेशा बने रहे प्रधानमंत्री का स्‍नेह और आशीर्वाद

चिराग ने कहा कि पिता की बरखी के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश मिला है। इस संदेश में प्रधानमंत्री ने पिताजी के पूरे जीवन के सारांश को पिरो दिया है। समाज के लिए उनके योगदान का प्रधानमंत्री ने सम्‍मान किया है। चिराग ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनके पिता के प्रति अपने स्‍नेह को प्रदर्शित किया है। यह पत्र उन्‍हें और उनके पूरे परिवार को दुख की इस घड़ी में शक्ति प्रदान करेगा। उन्‍होंने पीएम का स्‍नेह और आशीर्वाद सदैव बना रहने की कामना की है।

प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में ये बातें कहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम विलास पासवान को देश का महान सपूत, बिहार का गौरव और सामाजिक न्‍याय की आवाज बुलंद करने वाला बताते हुए उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह दिन उनके लिए बहुत भावुक करने वाला है। अपने आत्‍मीय मित्र के जाने से उत्‍पन्‍न शून्‍य को आज अनुभव कर रहा हूं। स्‍वतंत्र भारत के राजनीतिक इतिहास में उनका हमेशा एक अलग स्‍थान रहेगा। प्रधानमंत्री ने रेल और दूरसंचार सहित तमाम क्षेत्रों में उनके योगदान को याद किया है। उन्‍होंने पासवान परिवार के सभी सदस्‍यों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की है।

Related Articles

Back to top button