मनोरंजन
देर रात एक साथ करण जौहर की पार्टी में नजर आएं मलाइका-अर्जुन, देखें वायरल वीडियों

बाॅलीवुड सीतारें आए दिन एक साथ पार्टीज में नजर आते हैं। जहां वह एजाॅय करते नजर आते हैं। सभी जानते हैं कि करण जौहर पार्टी लवर हैं। वह समय-समय पर बाॅलीवुड स्टार्स के लिए पार्टी ऑर्गनाइज करते रहते हैं। शनिवार रात करण ने फिर से अपने घर पर पार्टी रखी। इस पार्टी में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण भी पहुंचे । करण जौहर ने पार्टी का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
वीडियो शेयर करते हुए करण ने कैप्शन में लिखा, ‘saturday night vibes’। इस वीडियो में अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, वरुण धवन, नताशा दलाल, विक्की कौशल और अयान मुखर्जी भी नजर आए। सभी पार्टी एंज्वॉय करते दिख रहे हैं। करण के इस वीडियो को 6 लााख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है ।