ब्रेकिंग
सुप्रीम कोर्ट का 'हथौड़ा': कोल इंडिया को फटकार— 10 साल तक क्यों भटकाया? दिव्यांग उम्मीदवार को तुरंत ... राहुल गांधी का बड़ा अलर्ट: 'AI छीन लेगा IT की नौकरियां और मैन्युफैक्चरिंग पर होगा चीन का राज', छात्र... ZP इलेक्शन 2026: महाराष्ट्र में पंचायत चुनावों की घोषणा, फरवरी के पहले हफ्ते में होगा सियासी 'दंगल' दिल्ली में फिर गूंजी लॉरेंस बिश्नोई के नाम की गोली: रंगदारी नहीं दी तो व्यापारी के घर पर ताबड़तोड़ फ... इंटरनेशनल क्रिमिनल बनाम पैरोल: सरकार ने अबू सलेम की 14 दिन की अर्जी का किया विरोध, सिर्फ 2 दिन की दी... Zepto स्टोर बना 'टॉर्चर रूम': डिलीवरी बॉय को दी गई घिनौनी सजा, बदसलूकी की तस्वीरें देख खौल उठेगा खून केक कटा और शुरू हुआ 'कट्टा': गोरखपुर में पवन सिंह के बर्थडे पर भारी हंगामा, पुलिस एक्शन से मची भगदड़ अयोध्या की राह पर राहुल गांधी: कांग्रेस सांसद का बड़ा दावा— राम लला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे 'जनन... बिजनौर में 'अनोखा भक्त': 48 घंटे से लगातार हनुमान मंदिर की परिक्रमा कर रहा कुत्ता, लोग मान रहे चमत्क... विराट का 'जूनियर' और रोहित का साथ: मैदान के बाहर कोहली का सबसे प्यारा संदेश, वीडियो सोशल मीडिया पर व...
देश

बीएड में शुभम वहीं डीएलएड में हिमांशु ने बाजी मारी, छत्तीसगढ़ में परीक्षा परिणाम घोषित

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने प्री-बीएड व डीएलएड परीक्षा के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए हैं। इसके साथ ही दोनों ही परीक्षा में टाप-10 की सूची जारी कर दी गई है। बीएड में बालोद के शुभम ने 79.381 अंक के साथ पहला स्थान व आशीष ने 77.320 अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं डीएलएड में सुपेला, दुर्ग के हिमांशु अग्रवाल ने 77.551 अंक के लाकर बाजी मारी है। शुभम भारद्वाज ने 75.510 अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में करीब 20,860 बीएड और डीएलएड की सीटों में प्रवेश के लिए करीब 1.4 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा के लिए राजधानी में 42 समेत राज्य में कुल 432 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। व्यापमं द्वारा परिणाम घोषत होने के बाद अब दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी।
बता दें कि कोरोनाकाल में बीएड व डीएलएड में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा कोरोना की वजह से 2020 में नहीं हुई थी। दाखिला मेरिट के आधार पर ही प्रवेश दिया गया था। लेकिन 2021 यानी इस वर्ष परीक्षा आयोजित की गई है। व्यापमं के अधिकारियों ने बताया इस वर्ष पहले की तुलना में आदवेन 20 फीसद कम हुए थे। बीएड के लिए 76 हजार और डीएलएड में दाखिले को प्री-परीक्षा के लिए 28 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था
छत्तीसगढ़ में बीएड कोर्स की स्थिति
133 कालेज में संचालित हो रहा बीएड का कोर्स
14150 से अधिक सीटें हैं इन कालेजों में
50 फीसद या अधिक अंक के साथ ग्रेजुएशन अनिवार्य
प्रदेश में डीएलएड काेर्स की स्थिति
90 कालेज में डीएलएड के कोर्स संचालित हो रहे
6710 डीएलएड की सीटें हैं छत्तीसगढ़ में
50 फीसद या अधिक अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य
प्री-बीएड में क्रमवार टाप-10 अभ्यर्थी
टाप-10 – अंक
शुभम -79.381
आशीष – 77.320
स्वेता सिंह – 77.320
नेहा – 77.320
हिमांशु अग्रवाल – 76.289
अनिल कश्यप – 76.289
चंद्रलेखा – 76.289
इंद्रकला – 76.289
यशपाल सिंह वर्मा – 76.289
निषा सिंह – 76.289
प्री-डीएलएड में क्रमवार टाप-10 अभ्यर्थी
टाप-10 – अंक
हिमांशु अग्रवाल – 77.551
शुभम भारद्वाज – 75.510
श्रीजेश कुमार सिंह – 73.469
तरूण सोनी – 73.469
सिद्धार्थ ध्रुव – 72.449
सुभाष साहू – 71.429
सौम्य तिवारी – 70.408
विनीता बंजारा – 70.408
प्रीति सिन्हा – 70.408
केशव सिंह राठौर – 70.408

काउंसलिंग के माध्यम से दाखिले की प्रक्रिया
प्री बीएड व डीएड की परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। अब काउंसलिंग के माध्यम से दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी। – डा. प्रदीप चौबे, सलाहकार, व्यापमं

Related Articles

Back to top button