खेल
श्रीलंकाई क्रिकेट के लिए खुशी का दिन, 44 महीने बाद घर में किया ये कमाल

कोलंबो : पिछले तीन साल श्रीलंकाई क्रिकेट के लिए कुछ खास अच्छे नहीं रहे। इस दौरान खिलाड़ी और श्रीलंकाई बोर्ड विवादों में भी रहा। इसीके चलते क्रिकेट विश्व कप में श्रीलंका की टीम कोई कमाल नहीं दिखा पाई और सेमीफाइनल में पहुंचने से महरूम रह गई। लेकिन तीन सालों के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट फिर जीवित हो गई है। उसने यहां आर प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। श्रीलंका की अपने घर में पिछले 44 महीनों में यह पहली सीरीज जीत है। श्रीलंका ने पहला मैच 91 रनों से जीता था।
Sri Lanka secured their first home ODI series win since 2015 with victory over Bangladesh!#SLvBAN REPORT
https://cards.twitter.com/cards/2xpgqs/7sbm5 …
Mushfiqur 98* goes in vain as Sri Lanka seal series
www.icc-cricket.com
49 people are talking about this
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 238 रन का स्कोर बनाया, जिसे श्रीलंका ने 44.4 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। मेजबान श्रीलंका के लिए अविश्का फर्नाडो ने 82, एंजेलो मैथ्यूज ने नाबाद 52, कुसल मेंडिस ने नाबाद 41, कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 15 और कुसल परेरा ने 30 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान ने दो और मेहदी हसन ने एक विकेट लिया। इससे पहले, बांग्लादेश ने मुशफिकुर रहीम के नाबाद 98 रनों की मदद से आठ विकेट पर 238 रन का स्कोर बनाया। श्रीलंका के लिए नुवान प्रदीप, इसुरु उदाना और अकिला धनंजय ने दो-दो विकेट लिए।