देश
दिल्ली सरकार ‘हैप्पीनेस क्लास’ का इस्तेमाल प्रचार के लिए कर रही है: भाजपा

नई दिल्ली: भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने सोमवार को आम आदमी पार्टी नीत दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया कि लोकप्रिय ‘हैप्पीनेस करिकुलम’ का इस्तेमाल ‘प्रचार’ के लिया किया जा रहा है। गुप्ता ने इस तरह की कक्षाओं की किसी तीसरे पक्ष से ऑडिट कराने भी की मांग की है।
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में रोजाना 45 मिनट की एक ‘हैप्पीनेस कक्षा’ आयोजित की जाती है। इसमें बच्चों को भावनात्मक रूप से मजबूत होना, आत्मविश्वास बढ़ाना और खुशियों के बारे में सिखाया जाता है। दिल्ली सरकार हैप्पीनेस करिकुलम के एक साल होने के मौके पर 15 दिन का ‘हैप्पीनेस उत्सव’ मना रही है। गुप्ता दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इसका इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए कर रही है और इसके प्रचार पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है।