सिंगर गुरु रंधावा पर कनाडा में हुआ खतरनाक हमला, इस स्टार ने कड़ी निंदा कर कहा…

पॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में अच्छा-खासा नाम कमाने वाले सुपरस्टार गुरु रंधावा के नाम से आज हर कोई वाकिफ है। दुनिया भर में इनके संगीत और स्टाइल के लाखों-करोड़ों चाहने वाले फैंस मौजूद हैं। लेकिन फैंस को जानकर बेहद दुख होगा कि हाल ही में गुरु रंधावा को जान से मारने की कोशिश की गई।
जी हां, मशहूर सिंगर गुरु रंधावा पर कनाडा के वेंकुवर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। हालांकि अब रंधावा खतरे से बाहर हैं, इस बात की जानकारी उनके दोस्त व पंजाबी सिंगर प्रीत हरपाल ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर की है। उन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा भी की है, उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘मैं गुरु को बहुत पहले से जानता हूं, वह बहुत सच्चा इंसान है। वह हमेशा दूसरों की रिस्पेस्ट करता है’ कहा जा रहा है कि प्रीत हरपाल भी उस समय वहीं पर थे जब गुरु रंधावा पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार गुरु रंधावा वेंकुवर में एक शो खत्म करने के बाद लौट रहे थे। रंधावा अपनी कार में बैठे जा ही रहे थे कि किसी ने उनके सिर पर किसी चीज से हमला कर दिया था, इससे गुरु घायल हो गए थे, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं। गुरु पर हुए हमले का बॉलीवुड ने भी विरोध किया था। बता दें, गुरु रंधावा पंजाबी गायक हैं तथा हिंदी व पंजाबी फिल्मों में अपनी आवाज़ दे चुके हैं।