ब्रेकिंग
अब सिर्फ चेहरा नहीं, रणनीतिकार भी": नए साल में कांग्रेस का पावर बैलेंस बदलेगा, प्रियंका गांधी के पास... आलीशान लाइफस्टाइल और काली कमाई": करोड़ों की गाड़ियां, महंगी शराब और फर्जीवाड़ा; कॉल सेंटर घोटाले का ... दोषी पर सजा नहीं": पत्नी ने पति पर किया तलवार से वार, फिर भी कोर्ट ने क्यों दी रिहा करने की मोहलत? महायुति में 'सीट शेयरिंग' का खेल: 200 सीटों पर बनी बात, बाकी 27 पर फडणवीस और शिंदे करेंगे आखिरी फैसल... NCR वालों ने ली राहत की सांस: AQI में सुधार के बाद CAQM का बड़ा फैसला, निर्माण कार्यों और भारी वाहनों... कब्जा करने वालों की खैर नहीं": यूपी विधानसभा में सीएम योगी की दहाड़— 'गरीब की जमीन पर हाथ डाला तो बु... भक्ति के सफर का दुखद अंत: उज्जैन से लौट रहे परिवार पर पलटा मौत का कंटेनर, कोटा के पास दो जिंदगियां ख... बलात्कारी आजाद, न्याय शर्मसार": हाई कोर्ट के फैसले पर पीड़िता का प्रहार, अब सुप्रीम कोर्ट में होगी आ... खाकी के साये में खूनी खेल: पुलिस कस्टडी में गैंगस्टर पर अंधाधुंध फायरिंग, हरिद्वार में मचा हड़कंप बलात्कारी को जमानत, डर में पीड़िता… कुलदीप सिंह सेंगर की बेल पर भड़के राहुल गांधी
देश

पूर्व भारतीय आलराउंडर ने कहा- एक हार की वजह से टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है

दुबई। भारत के पूर्व आलराउंडर युसुफ पठान ने कहा है कि मेन इन ब्लू यानी टीम इंडिया टी20 विश्व कप से सिर्फ इसलिए बाहर नहीं हो गई है, क्योंकि उन्होंने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच गंवा दिया। पाकिस्तान ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत को 10 विकेट से हराया था और अब विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलेगी। वहीं, पाकिस्तान की टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में कीवी टीम को 5 विकेट से हराया है।

पूर्व क्रिकेटर युसुफ पठान ने वर्चुअल प्रेस कान्फ्रेंस में कहा, “मुझे नहीं लगता कि भारत के लिए वापसी करना मुश्किल होगा, क्योंकि हमारे खिलाड़ी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। भारत के सभी खिलाड़ी मेहनती हैं और उन्हें पता है कि दबाव को कैसे संभालना है। हम सभी को टीम का समर्थन करते रहना चाहिए और खिलाड़ी निश्चित रूप से अच्छा करेंगे। हम एक हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुए हैं। भारत के पास अभी भी ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप जीतने का मौका है और मुझे उम्मीद है कि हम T20 World Cup जीतेंगे।”

युसुफ पठान, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 4852 रन बनाए हैं और 99 विकेट लिए हैं, अबूधाबी टी10 लीग में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जो 19 नवंबर 2021 से यूएई की राजधानी में होने वाली है। पठान ने इस लीग को लेकर कहा, “मैं अबूधाबी टी10 के दौरान अपने प्रशंसकों को कुछ खुशी देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं। टूर्नामेंट मेरे लिए अपने प्रशंसकों के लिए खेलने का अच्छा मौका है।” बता दें कि युसुफ पठान भारत के लिए 2007 में टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं और फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ ओपनर वीरेंद्र सहवाग की अनुपस्थिति में खेले थे, क्योंकि सहवाग चोटिल हो गए थे।

Related Articles

Back to top button