देश
हरियाली अमावस्या पर पूजा अर्चना के लिए शंकराचार्य मन्दिर लाई गई अमरनाथ यात्रा की छड़ी मुबारक

श्रीनगर : हरियाली अमावस्या पर पवित्र छड़ी मुबारक श्रीनगर के श्री शंकराचार्य मन्दिर लाई गई। अमरनाथ जी की छड़ी मुबारक की पूजा अर्चना महंत दिपेन्द्र गिरी जी ने खुद अपने हाथों से करवाई। यह एक पुरानी परम्परा है और अमरनाथ यात्रा के दौरान पूरे धार्मिक रीति रिवाजों के साथ इसका पालन किया जाता है।
हरियाली अमावस्या पर महंत दिपेन्द्र गिरी और अन्य साधुओं द्वारा श्रीनगर के बडशाह चौक के दशनामी अखाड़े से पूरे रीति के साथ पवित्र छड़ी को शंकराचार्यमन्दिर लाया गया। पूरे दो घंटे तक चली प्रार्थना से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा। अमरनाथ यात्रा इस महीने की 15 अगस्त यानि कि शरद पूर्णिमा को संपन्न हो रही है और उसी दिन छड़ी मुबारक की श्री अमरनाथ गुफा में पूजा अर्चना की जाएगी।