ब्रेकिंग
हांसी में शामिल होंगे इस विधानसभी क्षेत्र के 110 गांव, CM सैनी ने किया ऐलान.... लुवास पलवल में खोलेगा पशु विज्ञान केंद्र, किसानों व पशुपालकों को होगा फायदा हरियाणा: सड़कों से हटेंगे खतरनाक साबित हो रहे बिजली के पोल, संबंधित विभागों से वसूला जाएगा खर्चा हांसी में स्कूटी की बैटरी फटने के कारण घर में लगी भीषण आग, पति की मौत...पत्नी व बच्चे झुलसे चार बच्चों की हत्यारोपी पूनम जज से बोली- लड़ना चाहती हूं मुकदमा...पति और सास से मिल्ने की जाहिर की इ... इस जिले में 2500 करोड़ रुपये खर्च कर बिछाई जाएगी 104 किमी लंबी रेलवे लाइन, सफर हो जाएगा आसान आजाद हिंद एक्सप्रेस में आग लगने से मचा हड़कंप, चेन पुलिंग कर रोकी ट्रेन भाजयुमो जिला अध्यक्षों की घोषणा जल्द, प्रदेश के सभी संभागों से सौंपा गया तीन-तीन नामों का पैनल सूरजपुर में एक करोड़ से ज्यादा का 3513 क्विंटल धान जब्त नेशनल हेराल्ड मामला: ईडी को झटका, कांग्रेस ने रायपुर में भाजपा कार्यालय का किया घेराव
खेल

विराट कोहली को आखिर क्यों क्रिकेट के हर फार्मेंट की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए, शाहीद अफरीदी ने बताया

नई दिल्ली। भारतीय टी20 क्रिकेट का एक नया अध्याय न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से शुरू होने वाले तीन मैचों की टी20 क्रिकेट सीरीज के साथ शुरू हो जाएगा क्योंकि अब टीम के कप्तान विराट कोहली नहीं बल्कि रोहित शर्मा हैं। विराट ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी है और वो अब भी भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान हैं, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान शाहीद अफरीदी का मानना है कि कोहली को अब हर प्रारूप की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए। अफरीदी को लगता है कि कोहली को अब पूरी तरह से अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करनी करनी चाहिए और कप्तान रहते वो ऐसा नहीं कर पाएंगे।

शाहीद अफरीदी ने शमा टीवी पर बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि वह भारतीय क्रिकेट के लिए एक अद्भुत ताकत रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छा होगा अगर वो क्रिकेट के हर प्रारूप की कप्तानी छोड़ दें। वहीं अफरीदी ने रोहित शर्मा के बारे में कहा कि मैं उनके साथ आइपीएल में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेल चुका हूं और वो बेहद उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं साथ ही उनका शाट सेलेक्शन शानदार होता है। जहां पर जरूरत होती है वो शांत रहते हैं, लेकिन जहां एंगर दिखाने की जरूरत होती है वो ऐसा भी करते हैं। उन्हें कप्तान के तौर पर एक मौका जरूर मिलना चाहिए था।

वहीं विराट कोहली की कप्तानी के बारे में अफरीदी ने कहा कि मुझे लगता है कि विराट कोहली को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए और अपने बचे हुए क्रिकेट का आनंद उठाना चाहिए। वो दुनिया के शीर्ष बल्लेबाज हैं और कप्तानी छोड़ने के बाद वो बिना किसी दवाब के खुलकर खेल सकते हैं। कप्तान छोड़ने की वजह से वो अपने क्रिकेट का पूरा लुत्फ उठा पाएंगे। विराट कोहली आरसीबी की भी कप्तानी छोड़ चुके हैं। वहीं उनकी वनडे कप्तानी के बारे में टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भी कहा है कि वो वनडे टीम की भी कप्तानी छोड़ सकते हैं। हालांकि इस बार की चर्चा हो रही है कि बीसीसीआइ टी20 और वनडे टीम के लिए अलग साथ ही टेस्ट टीम के लिए अलग कप्तान नियुक्त कर सकता है। ऐसे में कोहली साल 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कप्तान बने रहेंगे या नहीं इस पर संदेह है।

Related Articles

Back to top button