ब्रेकिंग
दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे- केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी माफी मांगे- भजनलाल शर्मा जम्मू में कुदरत का त्राहिमाम: बारिश से मची तबाही में 45 की मौत, उजड़े सैकड़ों आशियाने… स्कूल-कॉलेज ब... रांची: स्कूल जा रही मां-बेटी को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही दोनों की मौत दामाद को पिलाया मिर्च का पानी, कान में डाली तेल से भिगोई रूई, फिर आंखों में झोंका चिली पाउडर… जादू ट... घर में था दोष, दूर करने के लिए दादा ने की पोते की हत्या, शव के टुकड़े कर फेंके… पुलिस की पूछताछ में ... प्रयागराज होकर चलेगी देश की पहली स्लीपर वंदे भारत, राजधानी एक्सप्रेस से इतना महंगा होगा किराया, ये ह... दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन में तकनीकी खराबी, ब्लू लाइन पर भी असर… दिखी भारी भीड़, DMRC ने दिया ये अप... मेट्रो से मैन्युफैक्चरिंग, सेमीकंडक्टर से स्टार्टअप्स तक… पीएम मोदी ने बताया भारत के लिए जापान कितना...
मनोरंजन

शाह रुख खान के साथ रोमांस के बाद रानी मुखर्जी को निभाना पड़ा ऐसा रोल, 17 साल बाद एक्ट्रेस ने किया खुलासा

नई दिल्ली। बीते शनिवार को द कपिल शर्मा शो में रानी मुखर्जी, सैफ अली खान, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ नजर आए। कपिल शर्मा के शो में पहुंचकर इन सितारों ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ का प्रमोशन भी किया। इस दौरान सभी सितारों ने अपने करियर और जिंदगी से जुड़े ढेर सारी खुलासे भी किए। रानी मुखर्जी ने फिल्म वीर-जारा से जुड़ा एक खास किस्सी द कपिल शर्मा शो में शेयर किया।

फिल्म वीर-जारा साल 2004 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रानी मुखर्जी के साथ शाह रुख खान, प्रीति जिंटा, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, मनोज बाजपेयी और अनुपम खेर सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था। फिल्म वीर-जारा में शाह रुख खान ने एक बूढ़े का रोल किया था। वहीं फिल्म में रानी मुखर्जी ने उनकी वकील को रोल किया था।

फिल्म वीर-जारा में रानी मुखर्जी को शाह रुख खान से काफी छोटा दिखाया गया है। इससे पहले इन दोनों कलाकारों ने कई फिल्मों में रोमांस किया था। ऐसे में फिल्म वीर-जारा में शाह रुख खान को रानी मुखर्जी के पिता जैसा और उनको अभिनेता की बेटी जैसा रोल करने में काफी मुश्किल हुई थी। जिसके बाद यश चोपड़ा ने रानी मुखर्जी और शाह रुख खान की डांट लगाई थी और जल्दी अपने सीन शूट करने को कहा था।

रानी मुखर्जी ने द कपिल शर्मा शो में इस किस्से के बारे में बात करते हुए कहा, ‘पहले मैं शाह रुख खान के साथ सीन करती थी तो मुझे उनकी आंखों में देख कर रोमांस करना होता था। अब वो नहीं कर सकती क्योंकि मुझे बेटी वाली फीलिंग लानी थी और उन्हें पिता वाली। यह हो ही नहीं पा रहा था। हम दोनों से ही नहीं हो रहा था और हम हंसे जा रहे थे’।

रानी मुखर्जी ने आगे कहा, ‘इसके बाद यश अंकल ने इतना डांटा हमें कि हम दोनों इतना घबरा गए कि हमने बोला कि नहीं नहीं अभी हमें ठीक से करनी पड़ेगी और उस टाइम पर हमें काफी मुश्किल हुई थी।’ इसके अलावा रानी मुखर्जी द कपिल शर्मा शो में अपने बारे में और भी ढेर सारी बातें कीं। बात करें उनकी फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ की तो यह फिल्म 19 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button