बिलासपुर में ब्लाक कांग्रेस की फिर शुरू होगी पदयात्रा, केंद्र सरकार के खिलाफ बनाएंगे माहौल

बिलासपुर। जन जागरण अभियान पदयात्रा की अंतिम चरण के लिए ब्लाक कांग्रेस कमेटी एक में समन्वय समिति के सदस्य राकेश शर्मा, महेश दुबे और समीर अहमद ने बिलासपुर नगर निगम सभापति शेख नजीरुद्दीन के निवास तालापारा में 23 नवंबर को बैठक ली। इसमें 26, 27, 28 और 29 नवंबर को ब्लाक क्रमांक एक में निकलने वाली जन जागरण अभियान पदयात्रा की रूप रेखा बनाई गई।
समन्वय समिति के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने चार्ट रूट तैयार किया है। ब्लाक एक की प्रथम दिवस की पदयात्रा 26 नवंबर को दोपहर तीन बजे तारबाहर नाका चौक से एफसीआइ रोड तक फिर शेष कालोनी, डीपूपारा, शिव मंदिर, विद्या उपनगर, विनोबा नगर, क्रांतिनगर, मैग्नेटो माल, श्रीकांत वर्मा फिर समापन अग्रसेन चौक लिंक रोड में होगा।
27 नवंबर शनिवार को पदयात्रा दोपहर 12 बजे से राजीव गांधी चौक से मंझवापारा, एसबीआर कालेज के सामने से महंत बाड़ा, ओमनगर, स्वर्ण जयंती नगर, कस्तूरबा नगर, सिंधी कालोनी, संजीवनी हॉस्पिटल, महामाया विहार फिर दूसरे दिन का समापन गणेश चौक पर होगा। तीसरे दिन की पदयात्रा दोपहर तीन बजे से मिनोचा कालोनी में रोड से प्रारंभ होगी और मंगला चौक, 27 खोली चौंक, कुदुदंड,होम गार्ड आफिस होते हुए कांग्रेस भवन, पोस्ट आफिस के पास से बृहस्पति बाजार, यादव गली से मेन रोड फिर तिवारी चाल के बाद समापन सभा भक्त कवर गेट में होगी।
चौथे दिन की पदयात्रा 29 नवंबर को दोपहर तीन बजे महाराणा प्रताप चौक से प्रारंभ होकर नगर निगम कालोनी, कोसरिया की गली, आस्था पेट्रोल पंप, नागदौने कालोनी, संजय नगर, सभापति घर के सामने, सत्यम चौक, मसानगंज, किफायत अली गली, महिला थाना के सामने, स्वप्निल शुक्ला की गली, मध्यनगरी चौक, मारवाड़ी लाइन, सदर बाजार, संतोष भवन चौक, ईदगाह चौंक फिर वापसी शहीद वी के चौबे की मूर्ति के पास समापन सभा होगी
बैठक में राकेश शर्मा महेश दुबे टाटा, समीर अहमद बबला, जावेद मेमन, तैयब हुसैन, रविंद्र सिंह सीमा घृतेश, भरत कश्यप, रामाशंकर बघेल, सीताराम जयसवाल, राजकुमार तिवारी, भास्कर यादव, स्वर्णा शुक्ला, शहजादी कुरैशी, शेख असलम, काशी रात्रे, बटु सिंह, शाहिद कुरेशी, अर्जुन सिंह, बद्री यादव, सारंग राव हुमने, अविनाश हुमने, कप्तान खान, स्वप्निल शुक्ला, सुनील शुक्ला, कासिम अली, अहमद खान आदि उपस्थित थे।