देश
GF के साथ मिलकर लवर ने फायर किए पांच राउंड, बाल-बाल बचा युवक

अमृतसर: अमृतसर के मकबूलपुरा में एक लड़की ने अपने नए आशिक के साथ मिलकर पुराने पर गोलियां चलवा दीं। दरअसल, मकबूलपुरा के रणबीर और कुसम प्रीत के बीच 7वीं क्लास में प्यार का चक्कर चला और जवानी में कुसम का अफेयर योद्धा नामक किसी अन्य लड़के के साथ हो गया। इस बात से रणबीर ने जब ऐतराज़ जताया तो कुसम ने अपने नए आशिक के साथ आकर रणबीर के घर के बाहर गुंडागर्दी की।
हद तो तब हो गई जब योद्धा ने रणबीर पर 5 फायर कर दिए जिसमें रणबीर बाल-बाल बच गया लेकिन यह सारी वारदात सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। उधर, पुलिस ने मामला दर्ज करके कुसम और उसके साथियों को पकड़ लिया है। पुलिस ने इस मामले में फ़रार चल रहे 2 आरोपियों की तालाश शुरू कर दी है।