ब्रेकिंग
घने कोहरे में Alert पर रेलवे, रात में सावधानी बरतने के आदेश रोजगार के लिए यूपी से आई महिला से 4 युवकों ने की घिनौनी हरकत, पुलिस ने ऐसे दबोचे आरोपी इस वजह से साहा चौक को मिली जाम से मुक्ति, अब नहीं थमेगा पहिया SC/ST एक्ट दर्ज होने पर व्यक्ति की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया रोड जाम, पुलिस पर भी आरोप HPSC ने जारी किया PGT इंग्लिश भर्ती का रिजल्ट, यहां करें चेक हरियाणा में बड़े पैमाने पर प्रमोशन, 50 BEO बनें डिप्टी डीओ, देखें पूरी लिस्ट हरियाणा के इस जिले से प्रयागराज के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू, खेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी Deependra Hooda का नायब सरकार पर बड़ा हमला, बोले- दूसरे राज्यों के अपराधियों की सुरक्षित पनाहगाह बन ग... राष्ट्रीय हॉकी प्लेयर नवनीत कौर की अनिल विज से मुलाकात, मंत्री ने सराहा, कहा- तुमने इतिहास रचा हरियाणा में EWS को बड़ी राहत, सरकार ने बढ़ाई आय सीमा, अब इन परिवारों को मिलेगा आरक्षण का फायदा
देश

कानपुर सिख विरोधी दंगा : SIT की जांच में 67 दंगाई चिह्नित, अब कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

कानपुर। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद कानपुर शहर में हुए दंगों को लेकर गठित एसआइटी (विशेष जांच दल) ने पुन: विवेचना वाले 11 मामलों में अब तक 67 आरोपित चिह्नित किए हैं। एसआइटी ने शासन को इन नामों की सूची सौंप दी है। आदेश मिलते ही आरोपितों की गिरफ्तारी होगी। हालांकि, अफसरों का मानना है कि चिह्नित आरोपितों में से केवल 45 ही गिरफ्तारी लायक हैं। इसमें कुछ नामचीन लोग और जनप्रतिनिधि हैैं। बाकी लोगों की अधिक उम्र और गंभीर बीमारियों के चलते गिरफ्तारी मुश्किल होगी।

कानपुर में हुुए दंगों में 127 सिखों की हत्या हुई थी। उस दौरान कानपुर नगर में हत्या, लूट और डकैती आदि धाराओं में 40 मुकदमे दर्ज हुए थे। पुलिस ने इनमें से 29 मामलों में फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी। 27 मई, 2019 को इस मामले में प्रदेश सरकार ने एसआइटी गठित की थी। एसआइटी ने विभिन्न राज्यों में रह रहे पीडि़त परिवारों के लोगों से मिलकर बयान दर्ज किए और अभिलेख तलाशे थे।

एसआइटी के एसपी बालेंदु भूषण ने बताया कि फाइनल रिपोर्ट लगे 20 मुकदमों को अग्रिम विवेचना के लायक माना गया और जांच शुरू की गई, जिसमें से 11 की विवेचना पूरी हो गई है। इन मामलों में 146 दंगाई चिह्नित हुए, लेकिन इनमें से 79 की पूर्व में ही मृत्यु हो चुकी है। ऐसे में जीवित बचे दंगाइयों की संख्या 67 रह गई है। हालांकि, इनमें से भी 20-22 आरोपित ऐसे हैं, जिनकी आयु 75 वर्ष से ज्यादा है या गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। गिरफ्तारी के सवाल पर उन्होंने बताया कि शासन को रिपोर्ट दी है। अनुमति मिलते ही बाकी बचे 45 आरोपितों की गिरफ्तारी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

दिल्ली से तेज निकली कानपुर की एसआइटी : कानपुर की एसआइटी से लगभग पांच वर्ष पहले दिल्ली दंगों की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया था। दिल्ली में सिख विरोध दंगों में लगभग 2700 सिख मारे गए थे। गंभीर धाराओं में 323 मुकदमे पंजीकृत हुए थे। सात वर्षों में दिल्ली की एसआइटी केवल आठ मामलों को ही चार्जशीट की स्थिति में पहुंचा पाई है, जबकि कानपुर में ढाई साल में 11 मुकदमों में चार्जशीट की स्थिति है।

Related Articles

Back to top button