ब्रेकिंग
ऐसे आएगी मौत सोचा न था, लिफ्ट लेकर जा रही महिला के साथ दर्दनाक हादसा Verka प्लांट का सहायक प्रबंधक रंगे हाथों काबू, कर रहा था ये घिनौना काम पंजाब-चंडीगढ़ में महंगा हुआ दूध, यहां चैक करें नए Rate, कल से होंगे लागू AAP नेता की बेटी की Canada में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस कारोबारियों को पड़ी जबरदस्त मार, Hotels खाली, इलाका सुनसान... मौसम को लेकर Latest Update, तेज हवाओं के साथ होगी बारिश... पंजाब में पेट्रोल पंप पर लुटेरों ने बोला धावा, वारदात CCTV में कैद सरकारी नौकरी के चाहवानों के लिए Good News! बड़ा कदम उठाने जा रही पंजाब सरकार पंजाब सरकार ने गुरुवार को किया छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और दफ्तर 9वीं की Student को भगा ले गया युवक, फिर पिता को फोन कर...
देश

दैनिक राशिफल- जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

मेष राशि- पुराने संपर्क आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे। काम का दवाब अभी भी है लेकिन आपको ज्यादा सोचना नहीं चाहिए। किसी से मदद मांगने में ज्यादा ना सोचें, मदद मांग लें इससे आपके हालात बेहतर हो जाएंगें। भाग्य का साथ आपको मिल रहा है हालात अच्छे हैं। कार्य करने की क्षमता अच्छी है इसके नतीजे आपको भविष्य में मिलते दिखेंगे।

वृष राशि- राहत के पल बिताएंगे आज बहुत दिनों के बाद। कोई अच्छी खबर मिल सकती है। बहुत दिनों से फैसला नहीं ले पा रहे थे लेकिन अब फैसला लेने का बिल्कुल सही समय है, फैसला लें और अपने जीवन में आगे बढें। दिन आपके लिए अच्छा है।

मिथुन राशि- समय में बहुत अच्छे बदलाव होंगे। आप बहुत मजबूत फैसला ले पाएंगें। आपको अवसरों को अपने हाथ से नहीं जाने देना। कुछ नए फैसले लेंगे आज के दिन। स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी रहेगी। संबंधों में जो चिंताएं थी वो दूर होंगी। कुछ नया करने के लिए समय बहुत ही अच्छा है।

कर्क राशि- शांत महसूस करेंगे। श‘त्रुओं पर विजय हासिल करेंगे। हालात बेहतर हो रहे है। संचार की जो दिक्कते थी वो दूर हो रही हैं और स्थितियां आपके पक्ष में आ रही हैं। ऐसे लोगों से मुलाकात होगी जो आपके जीवन में कुछ नया आयाम लेकर आएंगे। अपना ध्यान आज ना भटकने दें, शाम तक आपको कोई ना कोई अच्छी खबर मिल जाएगी।

सिंह राशि- हालात बेहतर हैं विजय हासिल होगी। उन कामों को करने के लिए दिन बहुत ही अच्छा है जिनको आप बहुत दिनों से करना चाह रहे थे। महत्वपूर्ण कामों को करने के लिए दिन बहुत ही अच्छा है। दूसरों की बाते पर भी ध्यान दें। रिश्तों में आई दूरी को ख‘त्म करें।

कन्या राशि- किसी ऐसे व्यक्ति के साथ साझेदारी के काम बढ़ सकते हैं जिसके साथ आप बहुत दिनों से काम करना चाह रहे थे। घर से सपोर्ट मिलेगा। अपने साथी कर्मचारियों ने आपको बहुत साथ दिया है अब साथ देने की बारी आपकी है।

तुला राशि- घर से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है। घर से जो लोग दूर रहते हैं उनकी घर वालों से मुलाकात या फिर घर पर बात हो सकती है। नई एनर्जी के साथ अपने कामों को कर पाएंगे। निजी जिंदगी भी बेहतर होगी। आपकी मेहनत से आपका जीवन अब अच्छा होगा।

वृश्चिक राशि- आप अपने काम से लगे हुए हैं आपका अपने काम के साथ ये लगाव आपको जीवन में बहुत आगे लेकर जाएगा। हालात बेहतर होंगे। रिश्ते बहुत बेहतर होंगे।

धनु राशि- वातावरण के साथ चलना आपके लिए बेहतर होगा। आपको समझ आ जाएगा कि किसके साथ आपके रिश्ते कैसे हैं। अपने लक्ष्य को बहुत सावधानी के साथ लेकर चलने की जरूरत है अपने फोकस को बना कर काम करें। आपको ऐसा करने से आने वाले दिनों में बहुत बड़ी सफलता मिलेगी।

मकर राशि- चीजे तेजी से बदल रही हैं आपको सोच-विचार करके फैसलें लेने हैं। चीजों को टालने के अपने व्यवहार को बदलें। आपके रिश्तों के लिए ये समय बहुत ही नाजुक है, भावनाओं में बहने का समय नहीं है आपको सोच समझ कर अपने फैसलों को लेना है।

कुंभ राशि- दिन बहुत अच्छा है दु‘श्मनों की आसानी से पहचान कर लेंगे और उनसे निपटने का रास्ता भी निकाल लेंगे। ल‘ड़ाई अगर ज्यादा बढ़ गई है तो शांत रहना भी अच्छा होगा। भाग्य बहुत ही अच्छा चल रहा है। दोस्तों के साथ बाहर जा सकते हैं। रिश्तों में सुधार होने की संभावना है।

मीन राशि- आलस आप पर हावी रहेगा। एक गलती को ना दोबारा ना दोहराएं। त’नाव के रिश्तों से बाहर आएंगें। हालात आपके पक्ष में आते हुए दिख रहे हैं। ऑफिस में विचारों में जो ट‘कराव आ रहे हैं वो जल्द ठीक हो जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button