ब्रेकिंग
*मुख्यमंत्री की ओर से गुरदासपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का तूफानी दौरा* ऑपरेशन महादेव ने संतुष्टि को आत्मविश्वास में बदला… जवानों को सम्मानित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने... दिल्ली से लेकर केरल तक बरसेंगे मेघ, पहाड़ों पर बारिश से तबाही… जानें UP-बिहार का हाल महाराष्ट्र: विरार में बड़ा हादसा, चार मंजिला रिहायशी इमारत का एक हिस्सा ढहा, 2 की मौत, कई घायल गाजियाबाद: GDA फ्लैट की छत गिरी, सो रहा परिवार मलबे में दबा, 5 जख्मी ‘बॉयफ्रेंड नहीं आया तो कूद जाऊंगी…’, बिजली के टॉवर पर 100 फीट ऊपर तक जा चढ़ी लड़की, फिर देने लगी धमक... No Helmet No Fuel! UP में अब सिर्फ हेलमेट लगाने वालों को ही मिलेगा पेट्रोल 5वीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल में की आत्मदाह की कोशिश, बाथरूम में गई और खुद पर छिड़का कैरोसिन, फिर ल... दीवाली-छठ के मौके पर टिकट की टेंशन नहीं, बिहार सरकार चलाएगी बसें… दिल्ली-हरियाणा और UP से यात्रा होग... 55 साल की महिला ने 17वीं संतान को दिया जन्म, 5 बच्चों की हो चुकी हैं शादियां, डॉक्टर बोले- नसबंदी के...
मनोरंजन

शादी के 5 दिन बाद विक्की-कटरीना ने शेयर कीं रोमांटिक फोटोज, लोग बोले – ‘शादी करने का मन हो रहा है अब तो’

नई दिल्ली। कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने बीते दिनों शादी कर ली है। इनकी शादी लंबे समय से चर्चा में बनी हुई थी। इन दोनों ने अपनी शादी का पूरा आयोजन राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेसेंज फोर्ट बरवाड़ा में हुआ था। शादी के बाद कटरीना कैफ और विक्की कौशल फैंस के लिए अपनी तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। अब कटरीना कैफ ने अपनी शादी के फोटोशूट की तस्वीरों को शेयर किया है।

अपनी शादी के बाद कटरीना कैफ सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। वह अपने फैंस के लिए शादी की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उन्होंने अब अपनी शादी के फोटोशूट की तस्वीरों को शेयर किया है। इन तस्वीरों में कटरीना कैफ पति विक्की कौशल के साथ रोमांटिक पोज देती हुई दिखाई दे रहे हैं। इस फोटोशूट में कटरीना कैफ लाइट पिंक कलर की प्रिंटेड साड़ी में नजर आ रही हैं।

जबकि विक्की कौशल ने क्रीम कलर की शेरवानी कैरी की हुई है। तस्वीर में कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने गुलदस्ता भी लिया हुआ है। इन तस्वीरों में स्टार कपल रोमांटिक अंदाज में पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कटरीना कैफ ने खास कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘प्यार करने, सम्मान करने और संजोने के लिए’। सोशल मीडिया पर कटरीना कैफ और विक्की कौशल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

jagran

jagran

इन दोनों कलाकारों के फैंस तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। darh_bhandari14db नाम के यूजर ने कटरीना कैफ और विक्की कौशल की तस्वीरों पर कमेंट कर लिखा, ‘मैम प्लीज ऐसे रोज रोज फोटो मत डालो, दिल से बुरा लगता है बहुत।’ akashallaround नाम के यूजर ने लिखा है, ‘मैं फिर से कहता हूं कि विक्की बहुत लक्की हैं।’

jagran

gullu18 नाम के यूजर ने लिखा है, ‘बस करो इतनी अच्छी अच्छी फोटो रोज दिखा रही हो, शादी करने का मन हो रहा है अब तो।’ इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कटरीना कैफ और विक्की कौशल की तस्वीरों पर कमेंट किए हैं। आपको बता दें कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने बीते 9 दिसंबर को एक-दूसरे से शादी कर ली है। इन दोनों की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेसेंज फोर्ट बरवाड़ा में हुईं। विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी के लिए इस आलीशान फोर्ट को शानदार तरीके से सजाया गया था।

Related Articles

Back to top button