देश
370 पर आज शाम देश को संबोधित करेंगे PM मोदी, आकाशवाणी पर होगा सीधा प्रसारण

जम्मू-कश्मीर में 370 हटाने के बाद आज शाम 4 बजे पहली बार पीएम मोदी आज देश की जनता को संबोधित करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का ये प्रसारण सीधा आकाशवाणी पर होगा। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और पुनर्गठन बिल पर सरकार का पक्ष रख सकते हैं। मंगलवार को संसद ने जम्मू-कश्मीर को संविधान में आर्टिकल 370 के तहत मिले विशेषाधिकार को हटा लिया। साथ ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के रूप में बांटने वाले बिल को भी मंजूरी दे दी। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी को देश को 7 अगस्त को संबोधित करना था। लेकिन पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन के बाद इसे स्थगित करना पड़ा।