देश
इनकम टैक्स की हिरासत में सपा MLC पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी, कन्नौज से कानपुर ले गई टीम

कानपुर: कन्नौज के मशहूर इत्र कारोबारी समाजवादी के एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन के कन्नौज के कई ठिकानों पर लगातार छापेमारी जारी है। आयकर विभाग की टीम पंपी जैन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं अब आयकर विभाग की टीम सपा एमएलसी को अपने साथ कन्नौज से कानपुर ले गई है। इस दौरान आईटी टीम अपने साथ कई बैग में दस्तावेज़ भी ले जाती दिखी।
बता दें कि पुष्पराज उर्फ पंपी जैन के घर पर पिछले 72 घंटों से भी अधिक समय से आयकर विभाग की छापेमारी चल रही थी। सुबह आयकर विभाग के कुछ अधिकारी और आधा दर्जन पुलिसकर्मी पंपी जैन के घर पहुंचे थे। इसके बाद सुबह 9 बजे के करीब यह टीम पुष्पराज जैन को अपने साथ ले जाती दिखी।






