ब्रेकिंग
पन्ना के 50 करोड़ के 'हीरे' का राज़ खुला! खनिज अधिकारियों की टीम ने सुलझाया सस्पेंस, क्या था पूरा रह... धार में चमत्कार! रातों-रात अरबपति बना आम शख्स, खाते में आ गई 2800 करोड़ से ज़्यादा की रकम झारखंड में बड़ा स्वास्थ्य घोटाला: थैलेसीमिया पीड़ित 5 बच्चों को चढ़ा HIV संक्रमित ब्लड, रिपोर्ट पॉजि... CM मोहन यादव का तत्काल एक्शन! गंभीर BJP नेता मुकेश चतुर्वेदी को ग्वालियर वेदांता में कराया एयरलिफ्ट,... समाज के लिए आस्था! 8 साल से छठी मैया का व्रत रख रही बलिया की किन्नर, बेहद दिलचस्प है उनके त्याग और भ... असिन के पति हैं ₹1300 करोड़ के मालिक, एक्ट्रेस असिन की संपत्ति जान उड़ जाएंगे आपके होश! रात में बल्ब के पास मंडराने वाले कीटों से हैं परेशान? अपनाएं ये 5 अचूक घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगी राहत हमास से हुआ सीजफायर, फिर क्यों गाजा में अभी भी हमले कर रहा इजराइल? क्रिएटर्स को बड़ी राहत! Reels के दीवानों के लिए आया नया फीचर, अब ये दिक्कत नहीं आएगी सामने वास्तु शास्त्र: भूलकर भी घर की छत पर न रखें ये 5 चीजें, हो सकते हैं कंगाल, तुरंत हटा दें।
देश

कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए सीएम का ऐलान, बॉर्डर एरिया में जांच चौकियां करेंगे स्थापित

महाराष्ट्र और केरल में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बीच मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा कि उन जगहों पर जांच चौकियां स्थापित की जाएंगी, जहां कर्नाटक और पड़ोसी राज्यों के गांवों के बीच संपर्क है। बोम्मई ने यह भी कहा कि इस तरह की जांच चौकियों के लिए वो थाने जिम्मेदार होंगे, जिनके अधिकार क्षेत्र में ये होंगी। बोम्मई ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पहली और दूसरी लहर के बाद से हमारा अनुभव यह रहा है कि जब भी हमारे पड़ोसी राज्यों में कोविड​​​​-19 के मामले बढ़ते हैं, तो कर्नाटक में भी संक्रमण बढ़ जाता है।

हमें इस पर ध्यान केंद्रित करना होगा।” सीमावर्ती क्षेत्रों में ढिलाई के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमा बहुत बड़ी है और मुख्य चौकियों पर ही जांच हो रही है। हालांकि, ग्राम स्तर पर पड़ोसी राज्यों से संपर्क है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आज मैं उन थानों को जिम्मेदार ठहराने का निर्देश जारी करने जा रहा हूं, जहां गांवों के स्तर पर संपर्क है। हम ऐसे गांवों में जांच चौकियां बनाएंगे और लोगों को तैनात करेंगे।” लॉकडाउन, अर्द्ध लॉकडाउन या सप्ताहांत कर्फ्यू की संभावना के बारे में पूछे जाने पर बोम्मई ने कहा कि उन्हें इस पर विशेषज्ञों की राय का इंतजार करना होगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

बोम्मई ने कहा, ‘‘हमें जनस्वास्थ्य का ध्यान रखने के साथ-साथ अर्थव्यवस्था को भी आगे बढ़ाना है। यह हमारी सरकार की सोच है। मैं बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए जनता का समर्थन चाहता हूं।” कोविड-19 के बढ़ते ​​​मामलों को देखते हुए स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने की संभावना के बारे में, बोम्मई ने कहा कि वह शाम की बैठक में विशेषज्ञ जो भी राय देंगे, उसे मानेंगे। कर्नाटक में सोमवार को कोविड-19 के 1,290 नये मामले सामने आये और पांच मरीजों की मौत हो गई। इनमें से 1,041 रोगी और तीन मरीजों की मौत के मामले बेंगलुरु के हैं।

Related Articles

Back to top button