देश
अब हफ्ते में 5 दिन होगी अयोध्या केस की सुनवाई, जल्द आएगा फैसला

कई सालों से चलता आ रहा अयोध्या मामला अभी भी सुप्रीम में लटका हुआ है। तीन दिन से चल अयोध्या मामले की सुनवाई का आज तीसरा दिन है। इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने अयोध्या मामले की सुनवाई तीन दिन के बजाय पांच दिन करने का फैसला किया है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब संवैधानिक बेंच किसी मामले की सुनवाई पूरे पांच दिन करने जा रही है।
अभी तक की परंपरा के मुताबिक संवैधानिक बेंच सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को ही मामले की सुनवाई करती है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि पांच दिनों तक अयोध्या मामले की सुनवाई जारी रखने से दोनों पक्षों के वकीलों को अपनी दलीलें पेश करने का काफी वक्त मिलेगा और जल्द ही इस पर कोई फैसला आ सकेगा।