अजमेर| नागौर जिले के डीडवाना उपखंड के ग्राम आजवा के पास देर रात मोटरसाइकिल की कार से टक्कर हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों में से दो की हालात गंभीर बनी हुई है। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा बीएल भाटी पहुंचे। एंबुलेंस से घायलों को डीडवाना के राजकीय बांगड़ चिकित्सालय लाया गया, जहां उपचार जारी है।गौरतलब है कि डीडवाना के निकटवर्ती गांव अजवा के पास हनुमानगढ़ किशनगढ़ मेगा हाईवे पर एक कार ने एक मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों में से दो को गंभीर चोट आई हैं। मोटरसाइकिल डीडवाना से लाडनूं की तरफ जा रही थी।
मौके से भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बीएल भाटी सुजानगढ़ जा रहे थे। इसी दौरान वह भी मौके पर पहुंच गए। तीन घायलों को संभाला और एंबुलेंस को सूचना दी। साथ ही डीडवाना के एएसपी विमल सिंह नेहरा को सूचना दी। मौके पर डीडवाना पुलिस पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। घायलों को एम्बुलेस के जरिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।बीएल भाटी ने बताया कि वह सुजानगढ़ देर रात को जा रहे थे। इसी दौरान अजवा गांव से निकलकर हनुमानगढ़ किशनगढ़ मेगा हाईवे पर पहुंचे तो डीडवाना से लाडनूं की तरफ जा रही मोटरसाइकिल को एक कार ने अपनी चपेट में ले लिया।