मध्यप्रदेश
बेटे की सजा बाप को मिली: बेटे ने लड़की की फोटो सोशल मीडिया पर किया था अपलोड, आरोपी ने बदले में उसके पिता की कर दी हत्या

उमरिया। जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम कोडार में करीब 50 वर्षीय मुन्नू की टांगी से हमला कर हत्या कर दी गई. मृतक के बेटे ने सोशल मीडिया पर आरोपी के बहन की फ़ोटो को अपलोड कर दिया था. जिसका बदला मौत से लिया गया.
दरअसल शुक्रवार की दरमियानी रात को फ़ोटो अपलोड किए जाने को लेकर दोनों परिवार का आपस में विवाद हुआ था. हालंकि समझाबुझाकर वापस भेज दिया गया था. लेकिन देर रात आरोपी उसके घर पहुंचा और मुन्नू पर टांगिया से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. कोतवाली पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द गिरफ़्तार कर लिया जाएगा.