ब्रेकिंग
गलवान के बाद पहली बार: बीजेपी मुख्यालय पहुंचा चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का डेलिगेशन, 'पार्टी-टू-पार्टी'... राजघराने की गरिमा तार-तार: आखिरी महारानी के अंतिम संस्कार में भिड़े परिजन, श्मशान घाट बना अखाड़ा टॉपर से जलन या सनक? "उसे सम्मान मिला, हमें अपमान..." - मुरादाबाद कांड के आरोपियों का खौफनाक कबूलनामा मुखाग्नि देने चला था बेटा, तभी फोन पर गूंजी मां की आवाज: श्मशान की दहलीज से लौट आई खुशियां खतरनाक हुई दिल्ली की आबोहवा: 22 इलाकों में AQI 400 पार, घरों में कैद होने को मजबूर लोग पूर्व नेवी चीफ को नोटिस क्यों? ERO ने तोड़ी चुप्पी—कहा, जरूरी जानकारी न होने के चलते जारी हुआ ऑटोमेट... सिस्सू ट्रिप का है प्लान? कैंसिल हो सकती है आपकी छुट्टी, प्रशासन ने बाहर के लोगों की एंट्री पर लगाई ... "पाकिस्तान का दोहरा चेहरा! एक तरफ सीमा पर ड्रोन का आतंक, दूसरी ओर अमेरिका के साथ काउंटर-टेरर ड्रिल क... पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सेहत बिगड़ी: दिल्ली AIIMS में कराए गए भर्ती, डॉक्टरों की टीम निगरा... शादी का न्यौता या बर्बादी का संदेश? साइबर ठगों ने निकाला ठगी का नया तरीका, 'वेडिंग कार्ड' भेजकर लगा ...
मनोरंजन

37 की उम्र में मां बनने वाली हैं भारती सिंह, गुड न्यूज देने से पहले कराया फोटोशूट

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह अगले महीने के पहले हफ्ते में गुड न्यूज दे सकती हैं. इस बीच भारती ने शानदार फोटोशूट करवाया है. इस फोटोशूट में कॉमेडियन बेबी बंप दिखाती नजर आ रही हैं.

भारती सिंह फोटोशूटदिखाया बेबी बंप37 की उम्र में बनने वाली हैं मांनई दिल्ली: कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. इसकी वजह भारती की प्रेग्नेंसी हैं. हाल ही में जल्द ही मां बनने वाली भारती सिंह ने फोटोशूट करवाया है जिसमें वो अपना बेबी बंप दिखाती नजर आईं.

पहना लॉग गाउन

इन तस्वीरों में भारती सिंह (Bharti Singh) गुलाबी कलर का गाउन पहनी हुई हैं. ये गाउन इतना ज्यादा फिटिंग का है कि कॉमेडियन का बेबी बंप साफ दिख रहा है.

जमीन पर लेटकर दिए पोज

इस लेटेस्ट फोटोशूट में भारती सिंह (Bharti Singh) जमीन पर लेटकर पोज देती हुई नजर आ रही हैं. भारती इस लुक में इतनी ज्यादा खूबसूरत और क्यूट दिख रही हैं कि फैंस उनकी इस तस्वीर पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

दिए अलग-अलग पोज

इन तस्वीरों में भारती सिंह कभी खड़े होकर पोज देती नजर आईं तो कभी कैमरे के सामने अपने पेट पर हाथ रखकर पोज देती दिखीं. इस फोटोशूट में भारती का लुक काफी ग्लैमरस है. भारती (Bharti Singh) ने लाइट मेकअप के साथ ओपन हेयर किए हुए हैं जिसमें को काफी क्यूट लग रही हैं.

खुद शेयर की ये तस्वीरें

इन तस्वीरों को भारती सिंह (Bharti Singh) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर खुद शेयर की हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए भारती सिंह ने कैप्शन भी मजेदार लिखा है जो उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. कॉमेडियन ने कैप्शन में लिखा- ‘आने वाले बेबी की मम्मी.’

जानें कब मां बनेगी भारती सिंह

जानकारी के मुताबिक भारती सिंह (Bharti Singh) अप्रैल के पहले हफ्ते में गुड न्यूज दे सकती हैं. खास बात है कि भारती ने प्रेग्नेंसी के दौरान भी लगातार काम कर रही हैं. इस वक्त भारती पति हर्ष लिंबाचिया संग ‘खतरा खतरा खतरा’ शो होस्ट कर रही हैं.

हर्ष लिंबाचिया संग तस्वीर हुई थी वायरल

इससे पहले भारती सिंह की पति हर्ष लिंबाचिया संग तस्वीर काफी चर्चा में रही थी. इस तस्वीर में भारती बेबी बंप दिखाती नजर आईं तो वहीं पति हर्ष उन पर प्यार लुटाते हुए दिखे.

Related Articles

Back to top button