बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के जयपुर गांव में रविवार की सुबह पूर्व फौजी ने अपने भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक 27 वर्षीय पप्पू पांडेय जयपुर गांव निवासी सत्य नारायण पांडेय के पुत्र थे। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते थे। पेट के भाग में गोली के जख्म का निशान पाया गया है।
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र की हरनाथपुर पंचायत के जयपुर गांव निवासी तारक पांडेय अभी कुछ ही दिन पहले फ़ौज से सेवानिवृत्त हो घर आए थे। मिली जानकारी के अनुसार, वह जब से घर आए हैं, तभी से बंटवारा को लेकर भाई-भतीजे से विवाद चल रहा था। दोनों एक ही आंगन में रहते थे। संपत्ति बंटवारे को लेकर न्यायालय में मुकदमा भी चल रहा है।
उसी संदर्भ में रविवार की सुबह चाचा-भतीजे के बीच फिर से विवाद शुरू हुआ। मृतक के पिता ने बताया कि रविवार की सुबह 7:30 बजे उनके भाई और रिटायर्ड फौजी तारक पांडेय ने लाइसेंसी बंदूक निकालकर लाए और मेरे बेटे पप्पू को गोली मार दी। गंभीर स्थिति में जख्मी पप्पू को स्वजन इलाज के लिए आरा लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी।
बताया जा रहा है कि चाचा और भतीजा के बीच काफी दिनों से विवाद और मुकदमा बाजी के कारण कई साल से खेत परती है। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है। एक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना के मूल में संपत्ति बंटवारे को लेकर उपजे विवाद की बात सामने आ रही है।
ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि दो पक्ष आपस में पट्टीदार है। बंटवारे को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है। पुलिस एक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अपने ही आर्मी से रिटायर्ड चाचा समेत अन्य पर गोली मारे जाने का आरोप है। जांच चल रही है।