देश में कोरोना वायरस एक बार फिर पैर पसार रहा है। INSACOG डाटा के अनुसार, कोविड वेरिएंट XBB.1.16 के 349 मामले सामने आए है। ये सभी 349 मामले 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश से सामने आए। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं। इस राज्य में 105 मामले दर्ज किए गए।वहीं तेलंगाना में 93, कर्नाटक में 61 और गुजरात में 54 मामले सामने आए हैं। बता दें कि XBB 1.16 वेरिएंट का पहला मामला जनवरी में सामने आया था। फरवरी महीने में इस वेरिएंट के 140 सैंपल सामने आए थे। मार्च में सैंपल का आंकड़ा 207 था।
बताते चलें कि गुरुवार को देश में कोरोना के 1300 नए मामले सामने आए। यह पिछले 140 दिनों में सबसे ज्यादा मामला दर्ज किया गया है। देश में फिलहाल कोविड के 7,605 एक्टिव मामले हैं। वहीं, कोविड की वजह से मौत का आंकड़ा 5,30,816 पहुंच चुका है।एम्स के पूर्व निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने बुधवार को कहा कि नया एक्सबीबी.1.16 वैरिएंट से ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। इस संक्रमण की वजह से लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं होने वाली है। उनके अनुसार यह कोरोना एक्सबीबी का यह एक नया वेरिएंट है।
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और पिछले दो हफ्तों में देश में इन्फ्लूएंजा और कोरोनावायरस के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई।केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कोरोना से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया, ‘अब तक भारत में कुल वैश्विक मामलों का लगभग 1 प्रतिशत मामले दर्ज किए गए हैं। सक्रिय मामले अभी 7,600 हैं।’उन्होंने आगे जानकारी दी कि रोजाना औसतन 966 मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, फरवरी के दूसरे हफ्ते में रोजाना औसतन 108 मामले सामने आ रहे थे, अब यह बढ़कर 966 हो गए हैं।