हीरानगर में ग्रेनेड से हमला, एक पुलिसकर्मी हुआ घायल देश By Khabar Top Desk On Mar 30, 2023 34 श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर इलाके में एक ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ है। धमाके में एक पुलिसकर्मी मामूली रुप से घायल हुआ है। सूत्रों ने बताया कि हीरानगर थाना क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीपीपी सान्याल के पास एक जोरदार धमाका सुना गया, जिसके बाद पुलिस और अन्य सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के साथ ही पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई। 34 Share