मध्यप्रदेश
मातृत्व आशीर्वाद है शर्मिंदगी नहीं! उपासना शर्मा की कलम से

मातृत्व आशीर्वाद है शर्मिंदगी नहीं!
जब उस जवान लड़की की शादी हुई थी तब उसे कहां पता था कि जिस belly button का वो दीवाना हो रहा है कुछ दिनों बाद उसके पेट की तरफ़ देखेगा भी नहीं, वो इन निशानों की वज़ह पर तो जान छिड़केगा लेकिन इन निशानों से घिन ज़रूर करने लगेगा।
वो घिन करे भी क्यों न क्योंकि जिसके जिस्म को और सुंदर बनाते हुए ये लकीरें आईं हैं वो खुद तो इन्हें शर्म के कारण छुपाने में लगी हुई है उसे भी तो आजकल साड़ी पेट को कवर करना ज़्यादा अच्छा लगने लगा है, क्रॉप टॉप से दूरी उसने खुदने ही तो बना ली है,
जब वो खुद आइने के सामने शर्मिंदगी महसूस कर रही है तो दूसरा क्या उसके उन निशानों में खूबसूरती ढूंढेगा।
खुद से इश्क करना सीख़ सुंदरी,
वो क्या बोलेगा बाद में देखना!!