ब्रेकिंग
ILBS का 'लिवर मिशन': दिल्ली मॉडल से होगा हर नागरिक का फ्री चेकअप, सरकार ने खोला मदद का पिटारा कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें: किसान आंदोलन पर टिप्पणी मामले में कल बठिंडा कोर्ट में होंगी पेश मराठी कार्ड पर छिड़ा घमासान! भाजपा अध्यक्ष बोले- भाषा के नाम पर जहर न घोलें, वोटिंग से पहले सियासी प... मिसाइल से लेकर माइंडसेट तक... सेना प्रमुख ने समझाया क्या है 'शौर्य संप्रवाह', दुश्मनों के लिए बजाई ख... सावधान! उत्तर भारत में जारी है 'कोल्ड वेव' का कहर; रिकॉर्ड तोड़ रही सर्दी, जानें मौसम विभाग की नई चे... प्रयागराज माघ मेला: श्रद्धालुओं के बीच मची चीख-पुकार, दूसरे दिन भी भड़की आग; आखिर कहाँ है सुरक्षा इं... तनाव के बीच तेहरान से आया राहत भरा मैसेज: 'टेंशन मत लेना...', जानें ईरान में फंसे भारतीय छात्रों का ... शमशान से घर पहुंचने से पहले ही उजड़ गया परिवार! सीकर में भीषण हादसा, एक साथ उठीं 6 अर्थियां राणा बलचौरिया मर्डर केस में SSP मोहाली के बड़े खुलासे, गिरफ्तार शूटरों ने बताए चौंकाने वाले सच घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच खुले पंजाब के स्कूल, अभिभावकों ने उठाई छुट्टियां बढ़ाने की मांग
व्यापार

UPI से करते हैं पेमेंट तो रहें सावधान! यूपीआई फ्रॉड से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स

UPI Fraud Alert: सुविधाजनक होने के साथ-साथ बीते कुछ सालों में यूपीआई से संबंधित कई फ्रॉड (UPI Fraud) सामने आने लगे हैं. ऐसे में आप कुछ टिप्स अपनाकर फ्रॉड से बच सकते हैं,.

नई दिल्ली. भारत में डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) का चलन बढ़ता जा रहा है. यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) हाल के वर्षों में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले डिजिटल पेमेंट मोड के रूप में उभरा है. यूपीआई की सुविधा आपको घर बैठे आसानी से मनी ट्रांसफर की सुविधा देती है. सुविधाजनक होने के साथ-साथ बीते कुछ सालों में यूपीआई से संबंधित कई फ्रॉड (UPI Fraud) सामने आने लगे हैं. हालांकि आप नीचे दिए गए टिप्स के जरिए यूपीआई फ्रॉड से बच सकते हैं.

इन तरीकों से आप यूपीआई पर फ्रॉड से बच सकते हैं->> अनजान मोबाइल नंबर और यूजर्स से सावधान रहें.>> यूपीआई के जरिए पैसे प्राप्त करने के लिए कभी भी यूपीआई पिन दर्ज न करें.>> अंजान पेमेंट रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें.>> फेक यूपीआई ऐप से सावधान रहें.>> कभी भी अपना 4 या 6 अंकों का यूपीआई पिन अजनबियों को न बताएं.

क्या है यूपीआईबता दें कि यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जो एक बैंक के अकाउंट से दूसरे बैंक के अकाउंट में पैसा तुरंत ट्रांसफर करने की सुविधा देता है. खास बात है कि यूपीआई के जरिए रात या दिन कभी भी मनी ट्रांसफर कर सकते हैं.

कैसे काम करता है मनी ट्रांसफर का यूपीआई सिस्टमइस सुविधा का उपयोग करना काफी आसान है. इसके लिए आपके मोबाइल में पेटीएम, फोनपे, गूगलपे, भीम आदि कोई यूपीआई ऐप डाउनलोड करना होगा. आप अपने बैंक अकाउंट को यूपीआई ऐप लिंक कर इस सिस्टम का इस्तेमाल कर सकते हैं. यूपीआई के माध्यम से आप एक बैंक अकाउंट को कई यूपीआई ऐप से लिंक कर सकते हैं. वहीं, अनेक बैंक अकाउंट को एक यूपीआई ऐप के जरिए संचालित कर सकते हैं. खास बात है कि यूपीआई आपको स्कैनर, मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी इन में से सिर्फ एक जानकारी होने पर भी पैसे ट्रांसफर की सुविधा देता है. हजारों फीचर फोन यूजर्स को डिजिटल पेमेंट सिस्टम में लाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में यूपीआई का नया वर्जन UPI 123Pay को पेश किया है.

अप्रैल में टूटा यूपीआई लेनदेन का रिकॉर्ड, लोगों ने किए 5.58 अरब ट्रांजैक्शनयूपीआई ट्रांजैक्शन ने देश में एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया है. अप्रैल 2022 में यूपीआई के जरिए 5.58 अरब ट्रांजैक्शन हुए हैं, जिसकी टोटल वैल्यू 9.83 लाख करोड़ रुपये रही. वहीं, पिछले साल अप्रैल महीने में यूपीआई के जरिए  264 करोड़ दफा यूपीआई लेनदेन हुए थे, जिसकी टोटल वैल्यू 4.93 लाख करोड़ रुपये रही थी.

Related Articles

Back to top button