पाकिस्तान की क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर रवाना होने वाली है। इससे पहले खिलाड़ियों ने अपनी साथी क्रिकेटर शाही अफरीदी की शादी के रिसेप्शन में हिस्सा लिया। यह रिसेप्शन कराची में हुआ।
पता दें, शाहीन अफरीदी ने पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की बेटी से निकाह किया है। यह शादी इस साल फरवरी में हुई थी, लेकिन उसके बाद से क्रिकेटर के बिजी रहने के कारण रिसेप्शन नहीं हो सका था।
शादी के तुरंत बाद शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) और फिर इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लेना था। इसलिए रिसेप्शन अब दिया गया, जिसमें पूरी क्रिकेट टीम शामिल हुई।
हारिस रऊफ की शादी में नहीं जा सके खिलाड़ी
पूरी टीम के हारिस रऊफ की शादी में शामिल होने की योजना भी थी। यह शादी इस्लामाबाद में थी और खराब मौसम के कारण टीम वहां नहीं जा सकी।
हारिस ने एक भव्य समारोह में मुज़ना मंसूर मलिक से शादी रचाई है। शादी समारोह से हारिस और उनकी खूबसूरत पत्नी के वीडियो वायरल हो रहे हैं।
Pak vs SL: श्रीलंका दौरे पर पाकिस्तान की टीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम 10 जुलाई तक श्रीलंका पहुंचेगी। 16 जुलाई से शुरू होने वाले इस दौरे पर टीम श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट खेलेगा। दूसरा टेस्ट 24 से 28 जुलाई तक है और कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।
पाकिस्तान का यह श्रीलंका दौरा इसलिए अहम है कि क्रिकेट विश्व कप से ठीक पहले यहां एशिया कप होगा। दरअसल, टीम इंडिया ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद श्रीलंका ने भारत के मैचों की मेजबानी करने की पेशकश की थी, जिसे आईसीसी ने स्वीकार कर लिया है।
एशिया कप का शेड्यूल जल्द जारी किया जा सकता है। पाकिस्तान टीम को इस साल के आखिरी में वर्ल्ड कप खेलने भारत भी आना है।