ब्रेकिंग
पंजाब में बाढ़ की तबाही के बीच Exams स्थगित, आ गया बड़ा फैसला लुधियाना में भारी बारिश का खौफनाक मंजर, अलर्ट जारी मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री निवास में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी, सिर्फ समय नहीं मिलेगी ज्योतिषीय जानकारी,... 2 महिलाओं ने एक-दूसरे के बाल खींचे, जमीन पर पटका… जंग का मैदान बना अस्पताल, कमीशन के पैसों को लेकर ह... ग्वालियर: वायरल डॉग टॉमी के आधार कार्ड की सच्चाई आई सामने, कलेक्टर ने खुद दिए थे जांच के आदेश शहडोल में कार तथा ऑटो रिक्शा में आमने-सामने टक्कर, एक बच्चे की मौत और तीन घायल भोपाल के एम्स, हमीदिया और जेपी की ओपीडी में दो दिन में पहुंचे 20 हजार मरीज शहडोल के एकलव्य आवासीय विद्यालय हर्री के बच्चे अच्छा खाना न मिलने को लेकर विरोध में सड़क पर उतरे देवास में आष्टा-कन्नौद रोड पर 400 फीट गहरी खाई में गिरा मिनी ट्रक, दो लोग गंभीर घायल मध्य प्रदेश के डिंडौरी में तीन गाड़‍ियों की टक्कर, तूफान वाहन में सवार 9 लोग घायल
देश

मुझे हराने वाला कोई पैदा नहीं हुआ’ कहने वाले निरहुआ को अखिलेश ने ‘सटा दिया’

आजमगढ़: सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से प्रचंड़ जीत हासिल की है। अखिलेश ने अपने प्रतिद्वंदी व बीजेपी कैंडिडेट दिनेश लाल यादव (निरहुआ) को 2,59,874 मतों से करारी शिकस्त दी है। हार के बाद निरहुआ का एक इंटरव्यू में दिया गया बयान तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि हमें हराने वाला आज तक पैदा नहीं हुआ है।

दरअसल, एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में एंकर ने उनसे सवाल पूछा था, मुंबई में रहने वाले निरहुआ चुनाव हार गए तो क्या वो आजमगढ़ दोबारा जाएंगे या फिर वापस फिल्मी दुनिया में चले जाएंगे? निरहुआ ने कहा था, ‘सबसे पहले तो आपसे मैं ये बताता हूं कि मुझे हराने वाला कोई पैदा नहीं हुआ क्योंकि मैं स्वतंत्र आदमी हूं। मेरी विचारधारा स्वतंत्र है। किसी का गुलाम नहीं हूं।’

इसके बाद निरहुआ ने रामधारी सिंह दिनकर की कविता गुनगुनाई और कहा था, ‘मैं ईश्वर के लिखे लेख को भी हटा सकता हूं, मिटा सकता हूं। अगर मैं अपनी सोच रखता हूं, विचार रखता हूं। मैं यहां किसी के पीछे घूमने वाला इंसान नहीं हूं। ये भूल जाइए कि मुझे यहां कोई हरा पाएगा।’ निरहुआ के जवाब पर एंकर ने काफी हैरानी जताई थी और कहा था कि इससे लगता है कि आपमें बहुत अहंकार है। बता दें कि अखिलेश यादव को कुल 6,21,578 जबकि निरहुआ को कुल 3,61,704 मत मिले हैं।
PunjabKesari
निरहुआ की हार पर बॉलीवुड एक्टर ने कसा तंज
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की हार पर बॉलीवुड एक्टर एजाज खान ने तीखा तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘‘मुझे हराने वाला कोई पैदा नहीं हुआ, भगवान के लेख को भी मिटाने वाला निरहुआ के का हाल बा हो…’’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button