इंदौर। शुक्रवार दोपहर इंदौर के शिप्रा में हादसा हो गया। यहां एक दुकान में रखे आठ गैस सिलिंडर फट गए। इससे दुकान की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई और छत भी ढह गई। आसपास की दुकानों को भी नुकसान पहुंचा और उनमें भी आग लग गई। हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं।
बताया जाता है कि यहां एक दुकानदार गैस चूल्हे बेचता है। वह छोटे गैस सिलिंडर भी रखता है। हादसा रिफिलिंग के दौरान हुआ है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। एसडीएम का कहना है कि दुकानदार पर कार्रवाई की जाएगी। वह रिफिलिंग का अवैध काम कर रहा था।
खजराना में भी फटा था गैस सिलिंडर
इंदौर में दो दिन पहले भी खजराना क्षेत्र में एक घर में गैस सिलिंडर फट गया है। हादसा उस समय हुआ था जब युवती ने चाय बनाने के लिए चूल्हा जलाया था। गैस सिलिंडर फटने के कारण मकान का सामान अस्त-व्यस्त हो गया तथा घर के दरवाजे भी क्षतिग्रस्त हो गए थे।