लता मंगेशकर की हालत में हुआ सुधार, फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स की दुआ लाई रंग

भारत की ‘स्वर कोकिला’ लता मंगेशकर को सांस लेने में परेशानी और सीने में खून का जमाव होने की शिकायत के चलते ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। फैंस को जानकर खुशी होगी की उनकी दुआएं रंग लाई और अब वो खतरे से बाहर हैं।
गुरुवार को देर रात लता मंगेशकर के ट्विटर से ट्वीट किया गया, ‘लता दीदी की हालत में सुधार। अब वो पहले से बेहतर हैं। हम आप सभी का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने दीदी की अच्छी सेहत के लिए दुवाएं की।’ बता दें कि सोमवार 2.30 बजे लता मंगेशकर को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। उस वक्त उन्हें सांस की दिक्कत बताई जा रही थी। लता मंगेशकर की बहन की बेटी रचना ने इस पर कहा था, लता दीदी को कुछ वायरल चेस्ट इंफेक्शन था जिस वजह से उन्हें हॉस्पिटल लाया गया। उनकी हालत में अब सुधार है।
सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया कि, ”सिंगर की तबीयत में सुधार हो रहा है, मगर उन्हें पूरी तरह ठीक होने में थोड़ा समय लगेगा। लता को निमोनिया और चेस्ट इंफेक्शन हुआ है। ये बीमारी रिकवर होने में समय लेती है।”






