अनु मलिक ने खुद पर लगे घिनौने आरोपों के खिलाफ उठाई आवाज, कहा- ‘दो बेटियों का पिता हूं मैं…’

हिन्दी सिनेमा जगत के जाने-माने संगीतकार अनु मलिक का नाम ‘मी टू’ विवाद के चलते लगातार चर्चा में बना हुआ है। उनके ऊपर कई बड़े-बड़े आरोप लगाए जा रहे हैं। लंबे समय से चुप्पी रखे हुए अनु मलिक ने अपनी बात सोशल मीडिया पर रखी है। जी हां, उन्होंने अपने खिलाफ लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ दी है।
हाल ही में उन्होंने इन मामलों पर अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए लंबा नोट शेयर किया है जो आप देख सकते हैं और इस नोट के द्वारा उन्होंने अपनी बातों को सामने रखा है। इस नोट में म्यूजिक कंपोजर ने लिखा कि, ”उनकी खामोशी को कमजोरी माना जा रहा है”, उन्होंने कहा कि, ”इन आरोपों ने उनके परिवार को आघात पहुंचाया है और उनके करियर को कलंकित किया है। वक्त-वक्त ये आरोप सामने क्यों आ रहे हैं, यदि ये आरोप ऐसे लगते रहें तो वह कानूनी कार्रवाई करेंगे
इसी के साथ आगे अपनी सफाई देते हुए अनु मलिक ने नोट में लिखा कि, ”वह खुद दो बेटियों के पिता हैं वह ऐसा करने के की कैसे सोच सकते हैं? इस खुश मिजाज चेहरे के पीछे मैं काफी दर्द में हूं” आप सभी को बता दें कि म्यूजिक कंपोजर ने अपने नोट में उन आरोपों पर चेतावनी देते हुए कहा कि, ”यदि उनके ऊपर इन आरोपों का सिलसिला ऐसे ही चलता रहा तो वह कानूनी कार्रवाई करने के लिए अदालत का दरवाजे जा सकते हैं, वरना इसका कोई इलाज नहीं है”