ब्रेकिंग
बिहार में वोटर लिस्ट समीक्षा का 94.68% काम पूरा, 7 दिन में 41 लाख फॉर्म मिलने बाकी सीओ ऋषिका सिंह ने कांवड़ियों के पैर दबाए, कहा- ड्यूटी के साथ ये मेरा फर्ज पीएम मोदी ने नीतीश के विकास कार्यों की तारीफ की, CM ने ₹7,200 करोड़ के प्रोजेक्ट्स के लिए जताया आभार कांवड़ यात्रा में कम क्यों आ रहे श्रद्धालु? पिछले साल के मुकाबले घट गई संख्या, ये है एक बड़ी वजह छप्पर पर रखी कंघी में लिपटा था सांप, बाल संवारने को लगाया हाथ तो महिला को डसा, मौत जस्टिस वर्मा ने जांच रिपोर्ट को SC में दी चुनौती, महाभियोग प्रक्रिया की सिफारिश को भी किया चैलेंज नौसेना के बेड़े में शामिल होगा INS निस्तर, दुश्मन के मंसूबों को नाकाम करेगा साइलेंट किलर सरकार से संपर्क करिए… निमिषा प्रिया को लेकर दायर नई याचिका पर बोला सुप्रीम कोर्ट दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक… 80 से ज्यादा स्कूलों को मिली बम की धमकी AAP नेताओं पर जांच का शिकंजा, पूर्व सीएम आतिशी ने गुजरात उपचुनाव के नतीजों से जोड़ा
मनोरंजन

अनु मलिक ने खुद पर लगे घिनौने आरोपों के खिलाफ उठाई आवाज, कहा- ‘दो बेटियों का पिता हूं मैं…’

हिन्दी सिनेमा जगत के जाने-माने संगीतकार अनु मलिक का नाम ‘मी टू’ विवाद के चलते लगातार चर्चा में बना हुआ है। उनके ऊपर कई बड़े-बड़े आरोप लगाए जा रहे हैं। लंबे समय से चुप्पी रखे हुए अनु मलिक ने अपनी बात सोशल मीडिया पर रखी है। जी हां, उन्होंने अपने खिलाफ लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ दी है।

हाल ही में उन्होंने इन मामलों पर अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए लंबा नोट शेयर किया है जो आप देख सकते हैं और इस नोट के द्वारा उन्होंने अपनी बातों को सामने रखा है। इस नोट में म्यूजिक कंपोजर ने लिखा कि, ”उनकी खामोशी को कमजोरी माना जा रहा है”, उन्होंने कहा कि, ”इन आरोपों ने उनके परिवार को आघात पहुंचाया है और उनके करियर को कलंकित किया है। वक्त-वक्त ये आरोप सामने क्यों आ रहे हैं, यदि ये आरोप ऐसे लगते रहें तो वह कानूनी कार्रवाई करेंगे

186 people are talking about this
”इसी के साथ आपको बता दें कि अनु मलिक ने बीते दिनों ही सोनी टीवी के मशहूर सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल से वापसी की है। वहीं अपने नोट में उन्होंने कहा कि, ”जैसे ही उन्होंने टीवी पर वापसी की, लोगों ने आरोप लगाना शुरु कर दिया। इससे पहले उन्होंने शांति बरती थी लेकिन इन आरोपों से उनके करियर को कलंकित करने के कोशिश की जा रही है”

इसी के साथ आगे अपनी सफाई देते हुए अनु मलिक ने नोट में लिखा कि, ”वह खुद दो बेटियों के पिता हैं वह ऐसा करने के की कैसे सोच सकते हैं? इस खुश मिजाज चेहरे के पीछे मैं काफी दर्द में हूं” आप सभी को बता दें कि म्यूजिक कंपोजर ने अपने नोट में उन आरोपों पर चेतावनी देते हुए कहा कि, ”यदि उनके ऊपर इन आरोपों का सिलसिला ऐसे ही चलता रहा तो वह कानूनी कार्रवाई करने के लिए अदालत का दरवाजे जा सकते हैं, वरना इसका कोई इलाज नहीं है”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button