ब्रेकिंग
ओडिशा: पुरी में 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना का शक्ति प्रदर्शन, 40 विमान, 25 युद्धपोत लेंगे भाग मणिपुर: 10 कुकी-जो युवकों का अंतिम संस्कार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक नहीं किया जाएगा: ITLF छत्तीसगढ़: अब BJP हमें बताएगी दीन क्या है? वक्फ बोर्ड के फरमान पर भड़के ओवैसी कैलाश गहलोत का इस्तीफा BJP का षड्यंत्र, ED और IT की रेड डालकर किया जा रहा था प्रताड़ित, संजय सिंह का... महाराष्ट्र में न तो बहन और न ही बेटियां सेफ हैं… गढ़चिरोली में प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर हमला महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी की आशंका! हथियारों के साथ पकड़े गए 9 कश्मीरी युवक मेयर चुनाव में हार से तिलमिला गए हैं… अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर हमला 2 करोड़ लोगों के साथ हुई साइबर ठगी, चंगुल में फंसने से बचना है तो अपनाएं ये 7 टिप्स महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: वंचित बहुजन अघाड़ी के नेता पर जानलेवा हमला, गाड़ी में हुई तोड़फोड़ जीजा राम को जनकपुर के सीएम चढ़ाएंगे तिलक, पहनाएंगे सोने की चेन और देंगे बारात लाने का न्योता

चुनाव से पहले दिल्ली में बीजेपी को बड़ा झटका, पूर्व विधायक अनिल झा AAP में हुए शामिल

दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को झटका लगा है. बीजेपी नेता अनिल झा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अनिल झा की पार्टी में ज्वाइनिंग कराई. साथ ही जहां एक तरफ बीजेपी के नेता आम आदमी पार्टी का हिस्सा बन गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ आप के नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

अनिल झा ने पार्टी में शामिल होने के मौके पर कहा, मेरा सौभाग्य है कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सामाजिक न्याय के लिए जो काम किए, मैं उनका और उनकी पार्टी का धन्यवाद देता हूं कि तकरीबन 1600 कच्ची कालोनियों में जहां पूर्वांचली रहते हैं, वहां की बच्चियों को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा मिल रही है. मैं 32 साल एक पार्टी में रहा हूं लेकिन अरविंद केजरीवाल जी से प्रभावित होकर आप ज्वाइन कर रहा हूं. उन्होंने इतना काम किया.

केजरीवाल ने अनिल झा का किया स्वागत

अरविंद केजरीवाल ने अनिल झा को पार्टी में शामिल करने के मौके पर कहा, अनिल झा का स्वागत करता हूं. उन्होंने पूर्वांचल समाज के लिए बड़ा काम किया. उत्तर प्रदेश और बिहार में जब हमारे भाइयों को अच्छी शिक्षा और रोजगार नहीं मिलता है तो वो दिल्ली आते हैं. वो दिल्ली में घर नहीं ले पाते हैं तो कच्ची कालोनियों में ही बस गए हैं, उनमें सबसे ज्यादा पूर्वांचल के लोग रहे हैं. बीजेपी और कांग्रेस ने उन पर सिर्फ राजनीति ही की है.

जब मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री बना तो अधिकारियों ने कहा कि वहां विकास नहीं हो सकता, कोर्ट की अड़चन है, लेकिन हमने वहां 2015 से सीवर, पानी की लाइन डाली, विकास कार्य किए, 1700 में से 1650 कालोनियों में पानी की सप्लाई पहुंचा दी है. ये सभी काम हमारी सरकार बनने के बाद हुए. वहां जमीन के रेट कम थे अब बढ़ गए हैं. साथ ही बीजेपी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा, बीजेपी ने केवल धोखा ही दिया, पूर्वांचल का वोट लेने के लिए बीजेपी नेताओं ने कहा था कि रजिस्ट्री खोल रही है लेकिन ऐसा नहीं किया. हम उनको धोखा नहीं देते, अभी और काम करना है.

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर क्या कहा?

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अरविंद केजरीवाल ने कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर कहा, दुर्गेश पाठक ने कहा कि पिछले कई महीनों से उन पर ईडी और आयकर की रेड डाली गई. इससे ये साबित हो गया कि बीजेपी हार चुकी है, इसलिए ईडी सीबीआई का सहारा लिया.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में दो सरकारें हैं. एक राज्य सरकार और एक केंद्र सरकार, दोनों के पास शक्तियां और रिसोर्सेज हैं. केंद्र सरकार के पास असीम शक्ति है. दिल्ली सरकार के पास तो कम शक्ति हैं, लेकिन आज मैं बीजेपी को चुनौती देता हूं कि आपने पूर्वांचल समाज के लिए क्या काम किए? एक काम गिना दें जो आपने किए हैं.

ओडिशा: पुरी में 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना का शक्ति प्रदर्शन, 40 विमान, 25 युद्धपोत लेंगे भाग     |     मणिपुर: 10 कुकी-जो युवकों का अंतिम संस्कार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक नहीं किया जाएगा: ITLF     |     छत्तीसगढ़: अब BJP हमें बताएगी दीन क्या है? वक्फ बोर्ड के फरमान पर भड़के ओवैसी     |     कैलाश गहलोत का इस्तीफा BJP का षड्यंत्र, ED और IT की रेड डालकर किया जा रहा था प्रताड़ित, संजय सिंह का आरोप     |     महाराष्ट्र में न तो बहन और न ही बेटियां सेफ हैं… गढ़चिरोली में प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर हमला     |     महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी की आशंका! हथियारों के साथ पकड़े गए 9 कश्मीरी युवक     |     मेयर चुनाव में हार से तिलमिला गए हैं… अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर हमला     |     2 करोड़ लोगों के साथ हुई साइबर ठगी, चंगुल में फंसने से बचना है तो अपनाएं ये 7 टिप्स     |     महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: वंचित बहुजन अघाड़ी के नेता पर जानलेवा हमला, गाड़ी में हुई तोड़फोड़     |     जीजा राम को जनकपुर के सीएम चढ़ाएंगे तिलक, पहनाएंगे सोने की चेन और देंगे बारात लाने का न्योता     |