ब्रेकिंग
पंजाब में बाढ़ की तबाही के बीच Exams स्थगित, आ गया बड़ा फैसला लुधियाना में भारी बारिश का खौफनाक मंजर, अलर्ट जारी मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री निवास में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी, सिर्फ समय नहीं मिलेगी ज्योतिषीय जानकारी,... 2 महिलाओं ने एक-दूसरे के बाल खींचे, जमीन पर पटका… जंग का मैदान बना अस्पताल, कमीशन के पैसों को लेकर ह... ग्वालियर: वायरल डॉग टॉमी के आधार कार्ड की सच्चाई आई सामने, कलेक्टर ने खुद दिए थे जांच के आदेश शहडोल में कार तथा ऑटो रिक्शा में आमने-सामने टक्कर, एक बच्चे की मौत और तीन घायल भोपाल के एम्स, हमीदिया और जेपी की ओपीडी में दो दिन में पहुंचे 20 हजार मरीज शहडोल के एकलव्य आवासीय विद्यालय हर्री के बच्चे अच्छा खाना न मिलने को लेकर विरोध में सड़क पर उतरे देवास में आष्टा-कन्नौद रोड पर 400 फीट गहरी खाई में गिरा मिनी ट्रक, दो लोग गंभीर घायल मध्य प्रदेश के डिंडौरी में तीन गाड़‍ियों की टक्कर, तूफान वाहन में सवार 9 लोग घायल
मध्यप्रदेश

विक्टोरिया अस्पताल में बदमाशों ने डाक्टर पर पिस्टल अड़ाई मचा हड़कंप

 जबलपुर। विक्टोरिया अस्पताल में पांच बदमाशों ने एक डाक्टर पर पिस्टल अड़ा दी। अस्पताल परिसर में सरेआम बदमाशों के इस दुस्साहस से घबराए डाक्टर ने स्वयं को कैजुअल्टी के एक कमरे में बंद कर लिया। घटना का पता चलने पर अस्पताल के अधिकारी व ओमती थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

पांच बदमाश पहुंचे थे जिला अस्पतालः

जानकारी के अनुसार शनिवार को डा. भरत दुबे आकस्मिक चिकित्सा कक्ष में ड्यूटी पर थे। दोपहर करीब ढाई-तीन बजे पांच बदमाश वहां पहुंचे। डा. दुबे कैजुअल्टी के सामने गहन चिकित्सा इकाई के बाहर खड़े थे। पांचों बदमाशों ने उन्हें घेर लिया तथा अपशब्द कहे। तभी दुर्गेश रजक नामक बदमाश ने डा. दुबे पर पिस्टल तान दी। डा. दुबे ने शोर मचाया तो अस्पताल के तमाम कर्मचारी वहां पहुंच गए। जिसके बाद पांचों बदमाश वहां से भाग गए। घटना से डरे सहमे डा. दुबे ने स्वयं को कैजुअल्टी के एक कमरे में बंद कर लिया। सिविल सर्जन डा. मनीष मिश्रा ने बताया कि ओमती पुलिस को घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। डा. दुबे से बातचीत कर घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।

जिला अस्पताल विक्टोरियां में आए दिन होते हैं घटनाक्रम

जिला अस्पताल विक्टोरिया असामाजिक तत्वों के जमावड़े और आए दिन के वाद-विवादों में घिरता जा रहा है। यहां रोजाना ऐसी कोई न कोई घटना हो जाती हैं, जिससे अस्पताल की सुरक्षा पर सवाल उठते हैं। यहां बनी पुलिस चौकी भी खाली रहती है। वहीं साइकिल स्टैंड में भी आपराधित प्रवृत्ति के लोगों का आना-जाना रहता है जहां रोजाना विवाद की स्थिति भी बनती है। बीते दिनों अस्पताल कर्मचारी से भी मारपीट की वारदात हो चुकी है। अब डाक्टर पर पिस्टल अड़ाने की गठना ने डाक्टरों और कर्मचारियों को भी भयभीत कर दिया है।

Related Articles

Back to top button