ब्रेकिंग
पंजाब में 'HAVELI' ब्रांड पर खड़ा हुआ विवाद, हाई कोर्ट ने जारी किया सख्त नोटिस बाढ़ पीड़ितों के लिए Famous पंजाबी सिंगर की दरियादिली, किया ये ऐलान Punjab में बाढ़ की तबाही के बीच बढ़ेंगी स्कूलों की छुट्टियां! पढ़ें पूरी खबर एयरलाइन और ई-कॉमर्स कंपनी की लापरवाही, कंज्यूमर कोर्ट ने जारी किया सख्त आदेश पंजाब में और बिगड़ सकते हैं हालात, पढ़ें मौसम विभाग की Warning सतिंदर सरताज व रंजीत बावा के बाद आगे आया एक और पंजाबी सिंगर लुधियाना में बेखौफ लुटेरों का आतंक, युवक पर तेजधार हथियार से किया हमला सावधान! ठगों ने खोजा ठगी का नया तरीका, Work From Home के नाम पर महिला को 11.18 लाख की चपत एयरलाइंस से टिकट कैंसिल करने पर कंपनी ने नहीं लौटाई राशि, देना होगा 44 हजार रुपये फाइन देवास के कराड़िया परी गांव में मिला सातवीं के छात्र का शव, शरीर पर मिले चोट के निशान से हत्या की आशं...
विदेश

तृतीय विश्व युद्ध बेहद घातक और तेज होगा

वॉशिंगटन। अमेरिकी सेना के शीर्ष अधिकारियों का कहना है कि तृतीय विश्व युद्ध ‘अत्यंत घातक है और तेजी से’ हो जाएगा। स्मार्ट हथियारों और आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस से युद्ध की गति बदल जाएगी। आधुनिक राष्ट्र आक्रामक कार्रवाई करते हुए दुश्मन बन सकते हैं।

उन्होंने चेतावनी दी है कि भविष्य में देश के बीच युद्ध होना ‘लगभग तय’ है। वॉशिंगटन में एसोसिएशन ऑफ द यूएस आर्मी की वार्षिक बैठक के दौरान मेजर जनरल विलियम हिक्स ने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि हो सकता है कि ‘घटनाओं की गति मानव क्षमताओं को तनाव में ला दे। भविष्य में मशीन जितनी तेजी से फैसले ले सकेगी वह हमारी योग्यता को चुनौती देगा। ऐसे में मशीन और इंसानों के बीच नए संबंध की मांग होगी।

चीन और रूस दोनों ही देश बड़े पैमाने पर पारंपरिक सेनाओं को हैं कि इकट्ठी कर रहे हैं और तेजी से तकनीकी को बढ़ा रहे हैं। वे पेंटागन पर मजबूर कर रहे हैं कि वह अमेरिका उस पैमाने की हिंसा को देखने के लिए तैयार रहे, जो कोरिया के बाद से अमेरिकी सेना ने नहीं देखी है।

इसी कार्यक्रम में आर्मी चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मार्क ए मिले ने कहा कि भविष्य में कुछ राष्ट्र के बीच युद्ध होना ‘लगभग तय है’। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में आकाश में अमेरिकी वायु सेना की श्रेष्ठता खत्म हो सकती है, जो उसने कोरियन युद्ध के बाद से हासिल की थी।

Related Articles

Back to top button