बिहार की राजधानी पटना से कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे के आत्महत्या का मामला सामने आया है. उनके बेटे का शव गर्दनीबाग स्थित सरकारी आवास में फंदे से लटका हुआ मिला है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ विधायक के बेटे की मौत की खबर फैलते ही राजनीतिक पार्टियों में सनसनी फैल गई हैं. पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है.
बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद के बेटे अयान जाहिद खान ने आत्महत्या कर ली. उनका शव गर्दनीबाग इलाके में स्थित सरकारी आवास में फंदे से लटका हुआ मिला है. बताया जा रहा है अयान बीती रात खाना खाकर सोने के लिए अपने कमरे में चले गए थे. इसके बाद जब सुबह कमरा खुला तो सब हैरान रह गए. कमरे में अयान का शव पंखे पर लटका हुआ था. घटना की बाद से ही परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. इलाके में मातम पसर गया है.
12 क्लास का छात्र था मृतक
बताया जा रहा है कि अयान खान की उम्र करीब 17 साल थी. वह अभी बारहवीं का छात्र था. अयान राजधानी पटना स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल का छात्र था. अयान पढ़ाई लिखाई में बहुत शार्प था. पढाई के अतिरिक्त अयान को पेंटिंग करने और कविता लिखने का भी बहुत शौक था. इधर इस घटना की सूचना मिलने के बाद से ही राज्य के राजनीतिक पार्टियों में सनसनी फैल गई. इसके बाद राज्य के डीजीपी भी शकील अहमद खान के आवास पर पहुंचे.
पप्पू यादव ने जाहिर किया दुख
राज्य के अन्य राजनीतिक दलों के नेता भी शकील अहमद खान से मिलने और सांत्वना देने के लिए पहुंचे. निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भी घटना पर अपना दुख जाहिर किया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट के जरिए परिवार को अपनी ओर से सांत्वना दी है.