ब्रेकिंग
केक कटा और शुरू हुआ 'कट्टा': गोरखपुर में पवन सिंह के बर्थडे पर भारी हंगामा, पुलिस एक्शन से मची भगदड़ अयोध्या की राह पर राहुल गांधी: कांग्रेस सांसद का बड़ा दावा— राम लला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे 'जनन... बिजनौर में 'अनोखा भक्त': 48 घंटे से लगातार हनुमान मंदिर की परिक्रमा कर रहा कुत्ता, लोग मान रहे चमत्क... विराट का 'जूनियर' और रोहित का साथ: मैदान के बाहर कोहली का सबसे प्यारा संदेश, वीडियो सोशल मीडिया पर व... आमिर-सुनील की जुगलबंदी का जादू: कैसे शूट हुआ वो वीडियो जिसने रातों-रात तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड? देखें ... शिमला-धर्मशाला फेल, दिल्ली 'कोल्ड' में अव्वल: पहाड़ों से ज्यादा ठंडी हुई राजधानी, @2.9°C पर थमी जिंद... OpenAI का मेगा धमाका: 900 करोड़ में खरीदा हेल्थ-टेक स्टार्टअप 'Torch', अब AI से होगा बीमारियों का इल... क्विक कॉमर्स पर सरकार का हंटर: 10 मिनट में सामान पहुंचाने का वादा अब पड़ेगा भारी, जारी हुए नए निर्दे... सऊदी बनाम यूएई: खाड़ी के दो शेरों में छिड़ी 'कोल्ड वार', क्या मुस्लिम ब्लॉक में अलग-थलग पड़ रहा है अमीर... लोहड़ी की पवित्र अग्नि में डालें ये 'गुप्त' चीजें: साल भर नहीं होगी धन-धान्य की कमी, बरसेगी मां लक्ष...
देश

पेट्रोल से महंगा टमाटर बिगड़ा घर का बजट पढ़िए रिएक्शन्स जानिए रेट

मानसून से पहले की बेमौसम बारिश का सबसे ज्यादा असर टमाटर की फसल पड़ा। नतीजा आज देश के बड़े हिस्से में टमाटर 150 रुपए किलो के करीब पहुंच गया है। जहां आम आदमी का घर का बजट गड़बड़ा गया है, वहीं किसान और दुकानदार भी परेशान हैं।

Tomato prices in Moradabad

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में टमाटर की कीमत 150 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। यहां एक ग्राहक ने समाचार एजेंसी ANI से कहा, सब्जियों के दाम काफी बढ़ गए हैं। टमाटर 150 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। दाम बढ़ने से ग्राहकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मैं सरकार से हस्तक्षेप करने और सब्जियों की कीमतें नियमित करने का अनुरोध करता हूं।

Tomato prices in Delhi

राष्ट्रीय राजधानी में भी सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। बुधवार सुबह दिल्ली के सफल स्टोर में टमाटर की कीमत बढ़कर 129 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। यहां लोगों का कहना है कि आम आदमी के लिए ये बहुत मुश्किल है। हमने टमाटर खाना बंद कर दिया है। टमाटर 129 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए।

वहीं झारखंड की राजधानी रांची के एक ग्राहक ने कहा, ‘टमाटर की कीमत हर जगह बढ़ गई है। पेट्रोल अब टमाटर से सस्ता है। हमारे लिए अब खर्च चलाना बेहद मुश्किल हो गया है।’

एमपी में फसल बर्बाद, बैंगलोर का टमाटर का भाव पहुंच से बाहर

मध्य प्रदेश में भी यही हाल है। इंदौर और ग्वालियर से खबर है कि मानसूनी बारिश के चलते स्थानीय टमाटर की फसल खेत में बर्बाद हो चुकी है। इसलिए स्थानीय टमाटर की आवक बंद है। इधर व्यापारी टमाटर की आपूर्ति के लिए बैंगलोर का ताजा टमाटर मंगवा रहे हैं, जिसका भाव डेढ़ सौ से दो सौ रुपये किलो जा पहुंचा है। देशभर में बैंगलोर से ही टमाटर की सप्लाई है इसलिए कम गाड़ी आ पा रही है। इस कारण से इसके दाम बढ़े हुए हैं।

व्यापारियों का कहना है कि स्थानीय टमाटर की आवक में अभी दो महीने का वक्त लगेगा। इस बीच टमाटर बैंगलोर से ही आएगा। यदि इस बीच किन्हीं अन्य स्थानों से टमाटर की आवक होती है तो दाम कम होंगे अन्यथा आमजन की पहुंच से दूर रहेंगे।

Related Articles

Back to top button