लुधियाना: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि सरकारी कॉलेज स्थित ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर सर्वर मंगलवार सुबह से ही डाउन है। इस कारण पूरे दिन ट्रैक पर कोई काम नहीं हो सका। देर शाम तक भी सर्वर नहीं चल पाया। इस कारण आवेदक पूरा दिन परेशान नजर आए।
सर्वर ठप्प होने की वजह से पूरा दिन पक्के लाइसैंस से जुड़े कोई भी कार्य नहीं हो पाए। कई आवेदकों ने लाइसैंस संबंधी अप्वाइंटमैंट ले रखी थी, वह दिन भर सरवर चलने का इंतजार करते रहे मगर कोई भी फायदा नहीं हुआ। देर शाम को उन्हें बैरंग लौटना पड़ा। इस वजह से आवेदकों को खासी परेशानी उठानी पड़ी।