ब्रेकिंग
लड़के की आंख फोड़ी, प्राइवेट पार्ट को कूंच डाला; मधुबनी में रोंगटे खड़े कर देने वाला हत्याकांड हमका जमकर पीनी है! एक के साथ एक फ्री ऑफर, लोग दुकान से ले गए पेटी पैक शराब निकाह किया, तलाक दिया, फिर छोटे भाई से कराया हलाला… पति ने ही लूट ली इज्जत! जम्मू-कश्मीर: राजौरी में सेना ने पकड़ा घुसपैठिया, कठुआ में भी चल रहा सर्च ऑपरेशन प्रतापगढ़ की आंगनबाड़ी भर्ती में गजब घोटाला! जिस गांव की महिला निवासी नहीं, वहीं हो गया चयन… फर्जी न... बाबा बागेश्वर ने जिस कार्यक्रम का किया उद्घाटन, वहीं हुई शराब और हुक्का पार्टी; आयोजकों पर कार्रवाई ... यूपी BJP के OBC विधायकों ने फिर खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, आखिर केशव के मन में क्या है? ‘I Love U तो बोलना पड़ेगा’…युवक ने रोडवेज बस को रोका, फिर ड्राइवर से बोला… देख हैरान रह गए लोग MP की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आरोप, कांग्रेस ने की बर्खास्ती की मांग ‘आर्मी में सिलेक्शन हुआ, फिर भी मर रहा हूं’… युवक ने 22000 का लिया था कर्ज, सूदखोरों कर रहे थे परेशा...

जेल में बंद अपराधी से मेरी हत्या कराने की साजिश… अधीर चौधरी का पुलिस पर बड़ा आरोप

पूर्व सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक पुलिस अधिकारी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. अधीर ने आरोप लगाया कि वहां उनकी हत्या का प्रयास किया गया. वह लंबे समय तक मुर्शिदाबाद के बरहामपुर निर्वाचन क्षेत्र से सांसद रहे हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में अधीर रंजन चौधरी तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान से पराजित हुए हैं.

हाल ही में विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बारुईपुर की घटना में पुलिस अधीक्षक के खिलाफ बयान दिया था. उसके बाद अब अधीर रंजन चौधरी ने पुलिस अधीक्षक को लेकर सनसनीखेज आरोप लगाया है.

पत्रकारों से बात करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “मुर्शिदाबाद के एक पुलिस अधीक्षक ने जेल में बंद एक अपराधी को मेरी हत्या करने की सुपारी दी थी. जेल में पूछताछ के नाम पर उस पर तरह-तरह से दबाव बनाया गया. सुपारी देने वाला व्यक्ति अब तृणमूल कांग्रेस में है. योजना थी कि उसे पहले जेल से रिहा किया जाता और हत्या कर फिर वापस जेल में डाल दिया जाता, यही व्यवस्था थी.”

अधीर ने हत्या की साजिश रचने का लगाया आरोप

यद्यपि उन्होंने पुलिस अधिकारी का नाम नहीं बताया, लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि वह कोई झूठी अफवाह नहीं फैला रहे हैं. अधीर रंजन चौधरी ने टिप्पणी की, “यह एक वास्तविक घटना है.”

वामपंथी नेता सुजन चक्रवर्ती ने टिप्पणी की कि ऐसे आरोप खतरनाक हैं. उन्होंने कहा, “यदि योजना अपारधी को जेल से बाहर निकालने, हत्या के बाद और फिर सुरक्षा प्रदान करने के लिए उसे वापस जेल में डालने की है, तो यह भयावह है.” वामपंथी नेता ने मांग की कि मुख्यमंत्री और पुलिस मंत्री ममता बनर्जी को शिकायत की जांच कर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.

लोकसभा चुनाव में पराजित हुए अधीर चौधरी

हालांकि, तृणमूल इस आरोप पर कोई टिप्पणी नहीं की. शिकायत सुनकर राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा, “वह हार गये हं और अब अब कौन हराएगा.

बता दें कि पश्चिम बंगाल की सियासत में अधीर रंजन चौधरी और ममता बनर्जी के बीच सियासी घमासान सर्वविदित है. अधीर रंजन चौधरी लगातार सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोलते रहे हैं.

कांग्रेस नेतृत्व की तृणमूल कांग्रेस को लेकर नरम रवैया के बावजूद अधीर रंजन चौधरी लगातार आरोप लगाते रहे हैं कि तृणमूल कांग्रेस का उद्देश्य कांग्रेस को खत्म करने की है. पुलिस पर सत्तारूढ़ दल टीएमसी के पक्ष में काम करने का आरोप लगा चुके हैं और अब अधीर चौधरी ने पुलिस को लेकर बड़ा आरोप लगाया है.

लड़के की आंख फोड़ी, प्राइवेट पार्ट को कूंच डाला; मधुबनी में रोंगटे खड़े कर देने वाला हत्याकांड     |     हमका जमकर पीनी है! एक के साथ एक फ्री ऑफर, लोग दुकान से ले गए पेटी पैक शराब     |     निकाह किया, तलाक दिया, फिर छोटे भाई से कराया हलाला… पति ने ही लूट ली इज्जत!     |     जम्मू-कश्मीर: राजौरी में सेना ने पकड़ा घुसपैठिया, कठुआ में भी चल रहा सर्च ऑपरेशन     |     प्रतापगढ़ की आंगनबाड़ी भर्ती में गजब घोटाला! जिस गांव की महिला निवासी नहीं, वहीं हो गया चयन… फर्जी निवास से नौकरी पाने का आरोप     |     बाबा बागेश्वर ने जिस कार्यक्रम का किया उद्घाटन, वहीं हुई शराब और हुक्का पार्टी; आयोजकों पर कार्रवाई की मांग     |     यूपी BJP के OBC विधायकों ने फिर खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, आखिर केशव के मन में क्या है?     |     ‘I Love U तो बोलना पड़ेगा’…युवक ने रोडवेज बस को रोका, फिर ड्राइवर से बोला… देख हैरान रह गए लोग     |     MP की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आरोप, कांग्रेस ने की बर्खास्ती की मांग     |     ‘आर्मी में सिलेक्शन हुआ, फिर भी मर रहा हूं’… युवक ने 22000 का लिया था कर्ज, सूदखोरों कर रहे थे परेशान     |